
लोकदेवता बाबा रामदेव मेले की तैयारियां हुई शुरू
जोधपुर. लोकदेवता बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि स्थल मसूरिया मंदिर परिसर में रामदेवरा मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का प्रबंधन व संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रदेश व पड़ोसी राज्यों से जातरुओं के पहुंचने का क्रम हरियाळी अमावस्या से शुरू हो जाता है। इस बार यह तिथि 28 जुलाई को है। कोविड प्रोटोकॉल के कारण विगत दो साल से रामदेवरा मेला आयोजित नहीं होने के कारण इस बार जातरुओं में उत्साह है। रामदेवरा मेले में इस बार रेकॉर्ड संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ परचानाडी , निजमंदिर , प्रवेशद्वार सहित समूचे परिसर में सुगम दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। जगह जगह क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
रक्षा बंधन से बढ़ जाएगी संख्या
रामदेवरा मेले में पड़ोसी राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित महाराष्ट्र व प्रदेश के कोने - कोने से जोधपुर पहुंचने वाले जातरुओं का मसूरिया बाबा बालीनाथ समाधि स्थल पहुंचने का क्रम रक्षाबंधन 11 अगस्त से बढ़ जाएगा। बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस भाद्रपद माह की बीज 29 अगस्त को है। जोधपुर से रामदेवरा जाने वाले विभिन्न समाजों के पैदल यात्रा संघ भी तैयारियों में जुट गए है।
फिर से नजर आएंगे भंडारे
जोधपुर में रामदेवरा जातरुओं के लिए शहर के सभी प्रवेश मार्ग पर करीब 350 जगह पर भंडारे संचालित किए जाते हैं। कोरोना में सभी भंडारे दो साल तक पूरी तरह बंद रहे। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़ ने बताया कि बाबा के प्राकट्य दिवस पर रावण चबूतरा मैदान में भक्ति संध्या व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं का सैलाब
कोविडकाल के बाद जिस तरह देश के तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। उसे देखते हुए दो साल बाद होने जा रहे रामदेवरा मेला में भी भक्तों की संख्या में इजाफा होगा। हर साल 20 से 25 लाख श्रद्धालु रामदेवरा जाने के लिए जोधपुर आते है। इस साल यह संख्या 30 लाख से अधिक होने की संभावना है।
- नरेन्द्र चौहान, अध्यक्ष, पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट जोधपुर
Published on:
10 Jul 2022 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
