17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंदियों से सुविधा शुल्क वसूली पर रिपोर्ट पेश

बहुचर्चित एएनएम भंवरीदेवी अपहरण व हत्या मामले में आरोपियों ने लगाया था सुविधा के नाम पर रुपए मांगने का आरोप  

less than 1 minute read
Google source verification
Presenting the report on the facility fee recovery from prisoners

जेल में बंदियों से सुविधा शुल्क वसूली पर रिपोर्ट पेश

जोधपुर.

बहुचर्चित एएनएम भंवरीदेवी अपहरण व हत्या मामले में आरोपियों की ओर से जेल प्रशासन के खिलाफ पेश तीन प्रार्थना पत्रों पर सोमवार को जेल प्रशासन की ओर से एससीएसटी कोर्ट में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की गई।


आरोपी सोहनलाल, पुखराज व कैलाश ने जेल प्रशासन के खिलाफ प्रार्थना पत्र पेश कर जेल प्रशासन की ओर से सुविधाओं के नाम पर पैसे मांगने और नहीं देने पर अन्य जेल में स्थानान्तरित करने की धमकी देने की शिकायत की थी। अब प्रार्थना पत्र पर 26 अक्टूबर को बहस होगी।

साढ़े 11 लाख की सहायता स्वीकृत

जिला एवं सेशन न्यायधीश चंद्रकुमार सोनगरा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक में पीडि़त प्रतिकर योजना के तहत 5 प्रकरण निस्तारित किए गए।

बैठक में सचिव समरेन्द्रसिंह सिकरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला अंकित रमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण खींवसिंह भाटी, एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी व लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई उपस्थित थे।

पांच प्रकरणों में संबधित पक्ष को ग्यारह लाख पचास हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई।