5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से छूटे आरोपी के होटल में महिला प्रहरियों ने मनाया जश्न!, देखें वीडियो

देवलिया स्थित होटल में केन्द्रीय कारागार की प्रहरियों के जश्न मनाने व नृत्य करने के वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Prisoner Fulfills Of Giving Party After Release From jodhpur Jail

जोधपुर। देवलिया स्थित होटल में केन्द्रीय कारागार की प्रहरियों के जश्न मनाने व नृत्य करने के वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

यह पार्टी और होटल का संचालन एक आरोपी के जमानत पर छूटने की खुशी में बताई जाती है। जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार जेल व आरएसी की दस-बारह महिला प्रहरियों के एक होटल में गानों पर नृत्य करने के दो वीडियो वायरल हुए हैं।

यह होटल जयपुर रोड पर देवलिया गांव में बताया जाता है। इसके संचालन का जिम्मा धोखाधड़ी के आरोपी के पास है। वह पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटा था। उसने 15 अगस्त को होटल में पार्टी रखी थी। इसमें जेल से अधिकारियों व प्रहरियों को आमंत्रित किया गया था। दस-बारह महिला सुरक्षाकर्मी सिटी बस से होटल पहुंची और पार्टी में शामिल हुई थी। इस दौरान वहां नाच-गान का कार्यक्रम भी था। सुरक्षाकर्मियों ने गानों पर नृत्य किए।

प्रहरी का दावा: चाचा की ओर से जन्मदिन पार्टी थी
जेल अधीक्षक का कहना है कि वायरल वीडियो में जेल की महिला प्रहरी हैं। प्रहरियों ने बताया है कि चाचा की ओर से जन्मदिन पार्टी हुई थी। प्रहरियों को होटल तक ले जाने व वापस लाने के लिए एक बस के जेल में आने की सूचना है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।

जेल के अंदर तक गई सिटी बस
होटल में 15 अगस्त को हुई आरोपी के जेल से छूटने व जन्मदिन के उपलक्ष में बताई जाती है। जेल से प्रहरियों व अन्य को लाने के लिए सिटी बस व दो कारें भेजी गई थी। बस जेल के अंदर जाकर प्रहरियों को होटल ले गई थी। जेल अधीक्षक ने बस और पार्टी के आयोजक व आयोजन के कारणों की जांच कराने की बात कही है।