13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… तो यहां हो सकती है ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की शादी, महिला संगीत कार्यक्रम के लिए जनाना ड्योढ़ी का किया अवलोकन!

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Priyanka Chopra

जोधपुर। मेहरानगढ़ जयपोल के भीतर आमतौर पर किसी भी तरह के वीआईपी के वाहन के प्रवेश पर पिछले कई वर्षों से प्रतिबंध है, लेकिन मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री Priyanka Chopra को वीवीआईपी के तरह किले के भीतर वाहन सहित प्रवेश दिया गया। प्रियंका उम्मेद भवन से ब्लेक शीशे लगी कार में दोपहर 12.05 बजे mehrangarh Fort के मुख्य प्रवेशद्वार जयपोल में प्रवेश करने के बाद महाराजा मानसिंह शोध पुस्तक प्रकाश के बाहर रूकी। वहां से कार बदलने के बाद सफेद कार में बैठ कर सीधे चौखेलाव महल, रेम्पार्ट स्थल और जनाना ड्योढ़ी पहुंचकर मौके का बारीकी से अवलोकन किया। उल्लेखनीय है मेहरानगढ़ में होने वाले सभी विवाह समारोह के दौरान रेम्पार्ट पर केंडल लाइट डिनर और जनाना ड्योढ़ी में संगीत से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।

नहीं किए चामुंडा माता मंदिर में दर्शन
किले के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन और संग्रहालय देखे बगैर ही प्रियंका चौपड़ा सफेद कार से दोपहर 12.33 बजे लिफ्ट स्थल तक पहुंची और कार बदलने के बाद होटल विवांता के लिए रवाना हुई। विवांता में बैठक के तुरंत बाद हाथ में निंबू पानी की गिलास थामे ही अजीत भवन तक पहुंची। अजीत भवन पहुंचने पर उन्हें पुन: पानी का ग्लास देने पर आभास हुआ कि विवांता होटल की ग्लास उनके हाथ में रह गई है। अजीत भवन के प्रबंधकों से बातचीत के बाद रवाना होकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर 2 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची।

निक थामे रहे प्रियंका का हाथ
प्रियंका सुबह करीब 9.40 बजे चार्टर प्लेन से जोधपुर पहुंची तो व्हाइट कलर का टॉप और सफेद आसमानी कलर का प्लाजो पहने काफी उत्साहित लग रही थी। करीब सवा चार घंटे के जोधपुर प्रवास के दौरान प्रियंका ने उम्मेद भवन में हल्का नाश्ता किया। पूरे जोधपुर प्रवास के दौरान प्रियंका से उम्र में करीब 12 साल छोटे उनके मंगेतर निक जोनस अधिकांश समय तक उनका हाथ थामे रहे।

मम्मी करेगी ज्वैलरी डिजाइन फाइनल
एयरपोर्ट पर जोधपुर के एक ज्वैलर्स ने उन्हें शो रूम में आमंत्रित किया तो उन्होंने कहा कि मम्मी अभी जर्मनी में है और कुछ ही दिनों में जोधपुर आकर ज्वेलरी की डिजाइनें फाइनल कर देगी।