
जोधपुर डिस्कॉम: साल की पहली डीपीसी, 15 अभियंता पदोन्नत
जोधपुर . जोधपुर डिस्कॉम में वर्ष 2018-19 की पहली विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में १५ अभियंताओं को पदोन्नत करने के आदेश जारी किए गए हैं। चैयरमेन डिस्कॉम श्रीमत पांडे व प्रबंध निदेशक एसएस यादव की स्वीकृति के बाद गुरुवार को आदेश जारी किए गए।
सचिव (प्रशासन) आरडी बारहठ के आदेशानुसार संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर जोन पीजे धोबी को पदोन्नत कर मुख्य अभियंता बीकानेर जोन बनाया गया हैं। इसी प्रकार संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर जोन अविनाश सिंघवी को मुख्य अभियंता जोधपुर जोन व गोपाराम सीरवी को पदोन्नत कर बाड़मेर जोन मुख्य अभियंता लगाया गया हैं। इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता जिला बीकानेर हवासिंह चौधरी को पदोन्नत कर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएमसी लगाया गया है। अधिशासी अभियंता एमएमसी प्रेमसिंह चौधरी को अधीक्षण अभियंता टीडब्ल्यू, डीसीओएस अनिरुद्ध शेखावत को अधीक्षण अभियंता एमएंडपी बीकानेर व अधिशासी अभियंता सीडी श्रीगंगानगर केके कस्वां को अधीक्षण अभियंता जिला वृत्त बीकानेर लगाया गया हैं। अधिशासी अभियंता सिरोही रमेश सिंघवी को अधीक्षण अभियंता पीपीएंडएम जोधपुर, अधिशासी अभियंता वर्किंग अधीक्षण अभियंता सिरोही कन्हैयालाल मेघवाल को अधीक्षण अभियंता सिरोही, अधिशासी अभियंता वर्किंग अधीक्षण अभियंता टीडब्ल्यू संगीता पंजवानी को मुख्य अभियंता का प्रावैधिक सहायक अधीक्षण अभियंता के पद पर लगाया गया हैं। अधिशासी अभियंता वर्किंग अधीक्षण अभियंता श्रीगंगानगर डॉ. संजय वाजपेयी को अधीक्षण अभियंता एमएमएंडसी जोधपुर, अधिशासी अभियंता वर्किंग अधीक्षण अभियंता हनुमानगढ़ एमएस चारण को अधीक्षण अभियंता हनुमानगढ़, अधिशासी अभियंता आईटी जोधपुर एनके जोशी को अधीक्षण अभियंता एमएंडपी बाड़मेर और अधिशासी अभियंता एमएमएंडसी वीके छंगाणी को अधीक्षण अभियंता श्रीगंगानगर पद पर पदोन्नत किया गया है।
-----------
समय पूर्व बिल भरने पर प्रोत्साहन राशि
जोधपुर. जोधपुर डिस्कॅाम के विद्युत उपभोक्ता द्वारा बिल का भुगतान नियत तिथि से दस दिन या सात दिन पूर्व करने पर ऊर्जा प्रभार में व स्थाई शुल्क में 0.35 प्रतिशत या 0.15 प्रतिशत के बराबर प्रोत्साहन राशि समायोजन करने का प्रावधान किया गया है।
मुख्य लेखाधिकारी डॉ. एस.के गोयल ने बताया कि चेक से भुगतान के मामले में प्रोत्साहन राशि चेक की राशि डिस्कॅाम के खाते में नियत देय तिथि से दस दिन पूर्व प्राप्त होने पर ही देय होगी। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि सिर्फ वर्तमान बिल के पूरे भुगतान पर ही मिलेगी। पिछले बिल तक की बकाया राशि के भुगतान पर कोई प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी।
---------
कृषि उपभोक्ता स्वयं विद्युत लाइन लगाएंगे तो ७५० रुपए की छूट
जोधपुर. कृषि उपभोक्ता द्वारा स्वयं के स्तर पर सामान ले जाकर विद्युत लाइन खड़ी करने व सब स्टेशन निर्माण करने पर उसे प्रति पोल 750 रुपए लाइन खींचने की राशि आगामी विद्युत बिलों में समायोजित करने का प्रावधान किया गया है।
प्रबंध निदेशक एस.एस यादव ने बताया कि कृषि नीति-2017 के अनुसार आवेदक को स्वयं के स्तर पर लाइन खड़ी करने व सब स्टेशन निर्माण करने का विकल्प दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक यदि यह विकल्प चुनता है तो उसे 750 रुपए प्रति पोल की दर से लाइन खींचने की राशि की छूट आगामी बिल में दी जाएगी।
Published on:
31 May 2018 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
