19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन दुबारा बेचने का आरोपी प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार

- 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में टॉप दस में वांटेड था आरोपी, कई थानों में मामले हैं लम्बित

less than 1 minute read
Google source verification
जमीन दुबारा बेचने का आरोपी प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार

जमीन दुबारा बेचने का आरोपी प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार

जोधपुर.
खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने सत्तर लाख रुपए में जमीन का सौदा कर २७ लाख रुपए अग्रिम लेने और फिर जमीन का बेचान किसी अन्य को करने के मामले में वांछित प्रोपर्टी डीलर को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों के बारे में जांच की जा रही है।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि प्रकरण में महामंदिर तीसरी पोल में मटकी के पास सूर्य नगर निवासी प्रोपर्टी डीलर राजेश (४४) पुत्र धनपतचन्द मेहता को गिरफ्तार किया गया। वह थाने के दस टॉप वांटेड आरोपियों में शामिल था। उसके खिलाफ कमिश्नरेट के कई थानों में मामले लम्बित हैं। वह तीन साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन रातानाडा में दो, उदयमंदिर व महामंदिर थाने में एक-एक मामले की जांच लम्बित है। वहीं, महामंदिर थाने में दर्ज एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
यह है मामला
आरोपी राजेश मेहता ने मोहम्मद आरिफ टाक को पाली जिले के रोहट कस्बे में ७७ लाख रुपए में १६ बीघा ११ बिस्वा जमीन ७७ लाख रुपए में बेच थी। आरिफ ने २७ लाख रुपए अग्रिम दे दिए थे। पचास लाख रुपए शेष थे। जो रजिस्ट्री होने पर दिए जाने थे, लेकिन आरोपी ने यह जमीन विमला पत्नी जवरीलाल लूणिया को बेचान कर दी थी। पीडि़त आरिफ ने राजेश, विमला व महावीर लूणिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एडीसीपी भागचंद ने मामले की जांच कर राजेश को दोषी माना था।