
फलोदी. एएसपी को ज्ञापन सोंपते हुए
ज्ञापन में मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदेलन शुरू करने की चेतावनी दी है। सर्व समाज समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष बृजमोहन वैणावत के नैतृत्व में एएसपी को सौंपे ज्ञापन में इस बात को लेकर रोष जताया कि फलोदी शहर व थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चोरी, लूट, अपहरण, मादक पदार्थों की तस्करी सहित अपाराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रहा है। उन्होंने पूर्व में हुई अपराधिक वारदातों का पर्दाफाश करने एवं ऐसी वारदातों की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने की मांग करते हुए बताया कि मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने की स्थ्ििात में समिति द्वारा 11 फरवरी से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान समिति के प्रवक्ता रामावतार बोहरा, उपाध्यक्ष गोपीकिशन भट्ठड़, प्रेमनारायण चाण्डा, घासीराम पालीवाल, हस्तीमल सुथार, जानकीलाल शर्मा, जयप्रकाश गुचिया, महिपाल कोठारी, गंगाराम गवारिया, सुरेश आसदेव, श्यामसुन्द गेलाणी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
04 Feb 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
