
सांसदों की निलंबन को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस अब सड़कों पर उतर गई है। इसी कड़ी में जोधपुर में भी जोधपुर जिला कांग्रेस शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान कांग्रेस उत्तर और दक्षिण के जिलाध्यक्ष सहित पूर्व विधायक और महापौर सहित कई कार्यकर्ता उपिस्थत रहे।
जिला कांग्रेस उत्तर के जिलाध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि 13 दिसंबर को संसद में दो छात्रों ने सदन के अंदर पहुंचकर स्मोक बम फोड़ने को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने जब सरकार से संसद व सांसदों की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे तो भाजपा सरकार सांसदों को ही निलंबन कर दिया। 142 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन की ओर से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और इन सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग की जा रही है। दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा, आज भारतवर्ष के लिए काला दिन है। हमारे धरने का उद्देश्य यही है कि लोकतंत्र की रक्षा हो। संसद में आवाज उठाने वाले लोगों को निलंबित किया जा रहा है। समय रहते सभी सांसदों को बहाल नहीं किया गया था तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की ओर से पुरजोर विरोध किया जाएगा।
पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा, मोदी सरकार देश में अमृतकाल मना रही है। जबकि यह तो विषकाल है। सांसदों को जनता चुनकर भेजती है। वे जनता के सवाल सदन में पूछते है। जबकि मोदी सरकार उनके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। सरकार केवल तानशाह के रूप में कार्य कर रही है। मोदी सरकार जनता और सांसदों पर तानशाही चला रही है। सरकार जब सांसदों और संसद की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो फिर देश की सुरक्षा क्या करेगी। मोदी सरकार ने 142 सांसदों का निलंबन वापस नहीं लिया तो कांग्रेस और उसके घटक उग्र आंदोलन करेंगे।
धरने में शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर एवम दक्षिण के तमाम पीसीसी सदस्य, जिला पदाधिकारीगण, विधायक प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, तमाम मण्डल अध्यक्ष, महापौर, उप महापौर, बोर्ड व निगमों के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Published on:
22 Dec 2023 02:03 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
