5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीएम कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षकों की भर्ती की मांग

JNVU news

less than 1 minute read
Google source verification
एमबीएम कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षकों की भर्ती की मांग

एमबीएम कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षकों की भर्ती की मांग

जोधपुर. जेएनवीयू (JNVU Jodhpur) से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज (MBM Engineering College) के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज का मुख्य द्वार बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राएं कॉलेज में शिक्षकों की कमी से परेशान हैं। टेक्यूप प्रोग्राम के जरिए आए 38 शिक्षक भी जाने वाले हैं। करीब 124 शिक्षकों की वैकेंसी होने से कक्षाएं बाधित हो रही हैं।

अजयपाल सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सुबह 11 बजे कॉलेज के बाहर नारेबाजी शुरू की। अजय ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण कॉलेज में कई बार जीरो सेशन हो गया। यहां तक शिक्षक भर्ती की अंडरटेकिंग देने पर ही तीन विभागों को एनबीए से मान्यता मिली है। कॉलेज और अधिक शिक्षक कम होते हैं तो एनबीए के साथ एआईसीटीई की मान्यता भी खतरे में पड़ सकती है। छात्रों ने विवि प्रशासन के साथ कलक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी छात्रों में मयंक भार्गव, प्रदीप कुमार, विनय मीणा, गोपाल दवे सहित कई छात्र शामिल थे।