
जोधपुर। करीब 23 वर्षों से लंबित ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सर्किट हाउस रोड स्थित घर के बाहर विरोध जताने जा रहे बिश्नोई समाज के लोगों को गुरुवार देर रात पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में आक्रोश फैल गया। हालांकि पुलिस ने समाज के लोगों को बाद में छोड़ दिया।
इस मामले में उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सांसद के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आए थे, लेकिन सांसद के पास हमारी बात सुनने का समय ही नहीं था। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे से सभा स्थल जाने के दौरान विश्नोई समाज हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाएगा।
यों चला घटनाक्रम
ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर बिश्नोई समाज के लोग केंद्रीय मंत्री शेखावत के सर्किट हाउस रोड स्थित घर तक पैदल ही पहुंचे। उन्होंने यहां शेखावत के घर का घेराव कर लिया। समाज के लोगों की देर रात तक केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। समाज के लोग मंत्री से मिलने की बात को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। वहीं समाज के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। केंद्रीय मंत्री के घर घेराव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शेखावत के घर को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी। देर रात को पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के घर का घेराव करके बैठे बिश्नोई समाज के लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वहां मौजूद समाज के लोगों को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट थाना लेकर चली गई। बाद में विरोध को देखते हुए समाज के लोगों को छोड़ दिया गया।
Published on:
05 Oct 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
