12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Jodhpur Visit: केंद्रीय मंत्री ने नहीं सुनी बिश्नोई समाज की बात, पीएम तक पहुंचाएंगे अपनी मांग

करीब 23 वर्षों से लंबित ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सर्किट हाउस रोड स्थित घर के बाहर विरोध जताने जा रहे बिश्नोई समाज के लोगों को गुरुवार देर रात पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया।

2 min read
Google source verification
vishnoi_community_protest.jpg

जोधपुर। करीब 23 वर्षों से लंबित ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सर्किट हाउस रोड स्थित घर के बाहर विरोध जताने जा रहे बिश्नोई समाज के लोगों को गुरुवार देर रात पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में आक्रोश फैल गया। हालांकि पुलिस ने समाज के लोगों को बाद में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में कुछ इस अंदाज में निकलेगा PM Modi का काफिला, देखें रिहर्सल का VIDEO

इस मामले में उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सांसद के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आए थे, लेकिन सांसद के पास हमारी बात सुनने का समय ही नहीं था। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे से सभा स्थल जाने के दौरान विश्नोई समाज हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi Jodhpur Visit: नरेन्द्र मोदीसा आज पधारैला म्हारे देस..., 5000 करोड़ री योजनावां री देवैला सौगात

यों चला घटनाक्रम
ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर बिश्नोई समाज के लोग केंद्रीय मंत्री शेखावत के सर्किट हाउस रोड स्थित घर तक पैदल ही पहुंचे। उन्होंने यहां शेखावत के घर का घेराव कर लिया। समाज के लोगों की देर रात तक केंद्रीय मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। समाज के लोग मंत्री से मिलने की बात को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं। वहीं समाज के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। केंद्रीय मंत्री के घर घेराव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शेखावत के घर को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी। देर रात को पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के घर का घेराव करके बैठे बिश्नोई समाज के लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वहां मौजूद समाज के लोगों को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट थाना लेकर चली गई। बाद में विरोध को देखते हुए समाज के लोगों को छोड़ दिया गया।