
PTET: कल तक जमा होगी 4 वर्षीय बीएड की फीस
- प्रदेश के 400 से अधिक कॉलेजों में है 43650 सीटें
जोधपुर. प्रदेश के बीएड कॉलेजों के चार वर्षींय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम बीए बीएड और बीएससी बीएड में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथियां बढ़ाई गई है। सभी पंजीकृत सफल अभ्यर्थीं कॉलेज का प्रवेश शुल्क 9 सितम्बर तक जमा करा सकेंगे। प्रवेश शुल्क 22 हजार रुपए है। कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 11 सितम्बर है। कॉलेज में रिर्पोटिंग के बाद अपवर्ड मूवमेन्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितम्बर तक होंगे। इसके बाद आंवटित कॉलेज की सूचना 14 सितम्बर को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी कॉलेज में 15 से 20 सितम्बर तक रिर्पोटिंग कर सकते हैं।
- 439 बीए बीएड कॉलेज में 22 हजार 800 सीटें
- 414 बीएससी बीएड कॉलेज में है 20 हजार 850 सीटें
- अगस्त में शुरू हुई थी काउंसलिंग प्रक्रिया
-------------------------------
दो बीएड पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 17 सितम्बर से
- रजिस्ट्रेशन 17 सितम्बर से से पीटीईटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू होगा।
- पीटीईटी के परीक्षा आवेदन पत्र में अगर कोई त्रुटि रह गई है तो अभ्यर्थी 6 से 13 सितम्बर तक संशोधन कर सकें गे।
- ऑनलाईन आवेदन व काउंसलिंग शुल्क 5 हजार रुपए जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है।
- कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 29 सितम्बर है।
- कॉलेज आवंटन की सूची 5 अक्टूबर को जारी होगी।
- सूची में आने वाले सफल अभ्यर्थियों को 6 से 15 अक्टूबर तक 22 हजार रुपए प्रवेश शुल्क जमा कराना होगा।
- 7 से 17 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।
पीटीईटी परीक्षा 3 जुलाई को हुई थी। परीक्षा परिणाम 22 जुलाई को जारी किया गया। परीक्षा आयोजक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने महीने भर पहले चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम बीए बीएड और बीएससी बीएड का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया था। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी होने में देरी के चलते दो वर्षीय बीएड का काउंसलिंग कार्यक्रम अब जारी किया गया है।
Published on:
07 Sept 2022 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
