16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B Ed: आ​खिर बजी PTET की घंटी, जानिए कब शुरू हाेंगे आवेदन

PTET: 2022  

less than 1 minute read
Google source verification
B Ed: आ​खिर बजी PTET की घंटी, जानिए कब शुरू हाेंगे आवेदन

B Ed: आ​खिर बजी PTET की घंटी, जानिए कब शुरू हाेंगे आवेदन

जोधपुर. प्रदेश के बीएड महाविद्यालय में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET 2022) के लिए आवेदन 1 मार्च से शुरू होंगे। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस साल परीक्षा का आयोजन Jai Narain Vyas University, Jodhpur की ओर से किया जा रहा है।

पीटीईटी समन्वयक प्रो. एसपी भादू ने बताया कि परीक्षा के लिए एक मार्च से इच्छुक अभ्यर्थी पीटीईटी की वेबसाइट www.ptetraj2022.com एवं www.ptetraj2022.org पर ई-मित्र या स्वयं के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मार्च रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया एवं विस्तृत अधिसूचना तथा दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। सह-समन्वयक पीटीईटी-2022 प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही नकद भुगतान करने के लिए अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद प्राप्त पेमेन्ट इन्वाइस के माध्यम से ई-मित्र की किसी भी शाखा में नकद जमा करवा सकेंगे। ई-मित्र काउन्टर पर शुल्क जमा करवाने के अगले दिन अपने आवेदन पत्र का प्रिन्ट प्राप्त कर सकेगे। गत वर्ष पीटीईटी का आयोजन डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से किया गया था।

मई में परीक्षा की संभावना
पीटीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन मई माह में होने की संभावना है। प्रदेश के करीब 14 सौ बीएड कॉलेजों की करीब 140000 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। गत वर्ष परीक्षा में 4:30 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे। प्रदेश के समस्त जिलों में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने लगातार अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को अधिकृत वेबसाइट पर बने रहने की सलाह दी है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग