
बेलगाम हुआ कोराना, ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ भी फेल
जोधपुर। करीब एक सप्ताह से वीकेंड कर्फ्यू व जन अनुशासन पखवाड़ा भी संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। शनिवार को रिकॉर्ड २०१५ नए संक्रमित सामने आए। साथ ही ८९० डिस्चार्ज भी हुए। अब शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी एक-एक जोन में १०० से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। खास बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से कई प्रकार की सख्ती भी लागू है।
शास्त्री नगर जोन में सर्वाधिक ३०६ संक्रमित सामने आए। मधुबन में २२६, मसूरिया में १९०, रेजीडेंसी में १६२, प्रताप नगर जोन में १२०, बीजेएस में ९६, उदयमंदिर में ७९, शहर परकोटा में ५९ और महामंदिर में ५३ संक्रमित मिले। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक के सर्वाधिक संक्रमित ७२५ सामने आए हैं। बनाड़ जोन में १३६, ओसियां में १२६, और शेरगढ़ जोन में १०३ संक्रमित मिले। सालावास में ८५, बिलाड़ा में ७१ और भोपालगढ़ जोन में भी ८६ संक्रमित मिले। करीब एक सप्ताह से वीकेंड कर्फ्यू व जन अनुशासन पखवाड़ा भी संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। शनिवार को रिकॉर्ड २०१५ नए संक्रमित सामने आए। साथ ही ८९० डिस्चार्ज भी हुए।
Published on:
25 Apr 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
