scriptRAILWAY—पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से | Pune-Bhagat Ki Kothi Special Train from 23 | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY—पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से

– पुणे से 22 से संचालन

जोधपुरOct 19, 2021 / 11:06 pm

Amit Dave

RAILWAY---पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से

RAILWAY—पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से

जोधपुर।
रेलवे की ओर से दीपावली त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01249 पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 22 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से रात 8.10 बजे रवाना होकर शनिवार को अगले दिन शाम 7.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01250 भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से रात 10.20 बजे रवाना होकर रविवार को शात 7.05 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, बड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी व लूणी स्टेशनों पर रूकेगी।

केबीसी विजेता रेलकर्मियों का स्वागत
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जोधपुर मण्डल की ओर से यूनियन कार्यालय में मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) प्रतियोगिता में विजेता रेलकर्मियों सविता भाटी व प्रतापसिंह भाटी का सम्मान किया गया।मण्डल सचिव मनोजकुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने विजेता कर्मचारियों को माला, साफ ा, शॉल व मोमेन्टो देकर सम्मान किया। विजेता कर्मचारियों ने अपनी प्रतियोगिता जीतने के प्रयासों को साझा किया।

Home / Jodhpur / RAILWAY—पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो