5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अघोषित बिजली कटौति से रबी फसले मुरझाई, किसानो में रोष

जोधपुर. अघोषित बिजली कटौति के चलते मथानिया कृषि में रबी फसलो की सिचाई व्यवस्था पुरी तरह लडखडा चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. अघोषित बिजली कटौति के चलते मथानिया कृषि में रबी फसलो की सिचाई व्यवस्था पुरी तरह लडखडा चुकी है। आंखो के सामने फसले को देख किसानो में रोष व्याप्त है। मथानिया - तिवरी क्षेत्र में हजारो हैक्टेयर भू भाग पर रबी की फसले खडी है। किसानो ने ७ घण्टे नियमित विद्युत आपूर्ति के हिसाब से खेतो में अरण्डी, रायडा, जीरा, गेहु, इसबगौल, मैथी प्याज पैध इत्यादि फस्ले बो रखी है। लेकिन विद्युत वितरण् निगम द्वारा पिछले सप्ताह भर से अघौषित विद्युत कटौति में बढोतरी कर दी । बार -बार विद्युत कटौति में बढोतरी कर दी । बार-बार विद्युत कटौति तथा वोल्टेज में भारी उतार चढाव के चलते किसानो के नलकुपो पर लगे पम्पसेट,केबल जल जाते है। निगम द्वारा निर्धारित फीडर आपूर्ति व्यवस्था जो ६-७ घण्टे नियमित रूप से थी । लेकिन बार - बार कटौति के चलते ४-५ घण्टे भी बिजली नही मिल पर रही है। एेसे फसलो की सिचाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। खेतो में खडी फस्ले पानी के अभाव में जलने लगी है। किसान नेता विनोद डागा ने बताया कि इन दिनो रबी फसले रायडा अरण्डी फुटान व बढोतरी में खडी है। एेसे पर्याप्त सिचाई नही हो पाने से पैदावार पर विपरित प्रभाव पडेगा । डागा ने बताया कि निगम अधिकारियो से कई बार समस्या समाधान की माग की । लेकिन स्थानीय अधिकारी एलडी मैसेज से कटौति का बहाना बनाकर अपने हाथ खिच लेते है।