16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी से अनुपस्थित आरएसी जवान की संदिग्ध हालत में मौत

- खेत पर बंद कमरे में मिला शव, दुर्गंध की वजह से कमरे में शव होने का पता लगा- आठ दिन से था लापता

less than 1 minute read
Google source verification
ड्यूटी से अनुपस्थित आरएसी जवान की संदिग्ध हालत में मौत

ड्यूटी से अनुपस्थित आरएसी जवान की संदिग्ध हालत में मौत

जोधपुर।
जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत बिंजवाडि़या क्षेत्र के हर्ष गांव के खेत में कमरे में प्रथम बटालियन आरएसी के एक कांस्टेबल का संदिग्ध हालात में औंधे मुंह शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल मृत्यु का कारण पता नहीं लग पाया। एफएसएल जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवाया गया है।
वृत्ताधिकारी (बिलाड़ा) राजवीर सिंह ने बताया कि सालवा कलां गांव निवासी श्यामलाल (30) पुत्र गोरधनराम जाट की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई है। वह मंडोर रोड पर प्रथम बटालियन आरएसी में कांस्टेबल था। बटालियन की कम्पनी के साथ उसकी जैतारण में ड्यूटी थी। वह 22 दिसंबर को ड्यूटी से अनुपस्थित हुआ था। इसके बाद से वह गायब था। शव काला होने व दुर्गंध आने की वजह से शव पर किसी तरह की चोट नजर नहीं आ रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता लग सकेगा।
7-8 दिन पहले मौत का अंदेशा
कांस्टेबल का शव खेत पर बने बंद कमरे में औंधे मुंह मिला। शव काला हो गया है। दुर्गंध भी आनी शुरू हो गई थी। दुर्गंध आने पर ग्रामीण कमरा खोल कर अंदर पहुंचा तो वर्दी में औंधे मुंह आरएसी जवान का शव देख घबरा गया। उसने खेत मालिक व पुलिस को सूचित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नवाब खान, सीओ राजवीर सिंह, थानाधिकारी भंवरलाल आदि मौके पर पहुंचे। एफएसएल को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। परिजन को सूचित कर देर शाम शव मोर्चरी भिजवाया गया।
बस स्टैंड पर ड्यूटी से अनुपस्थित था जवान
पुलिस का कहना है कि आरएसी की एक कम्पनी जैतारण में ड्यूटी पर थी। कांस्टेबल श्यामलाल भी उसी कम्पनी में था। गत 22 दिसंबर को उसकी ड्यूटी कस्बे के बस स्टैंड पर थी। जांच के दौरान वह अनुपस्थित मिला। रोजनामचे में उसकी अनुपस्थिति लगा दी गई थी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग