वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना गुरुवार को जोधपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी सहित जेडीए के अधिकारी मौजूद थे। आरसीए अध्यक्ष के स्टेडियम का दौरा करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के आयोजन की उम्मीद जगने लगी है।