28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में छापा, ड्रग्स के साथ नौ लाख रुपए जब्त

- इलेक्ट्रॉनिक तराजू व नोट गिनने की मशीन भी जब्त, आरोपी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
drugs siezed ps banar

पुलिस स्टेशन बनाड़

जोधपुर.

बनाड़ थाना पुलिस ने शिकारगढ़ के सम्राट नगर स्थित मकान में दबिश देकर डोडा पोस्त व अफीम के दूध के साथ नौ लाख रुपए जब्त किए। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू व नोट गिनने की मशीन भी जब्त की गई है।

थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि कांकेलाव निवासी रामसिंह बिश्नोई शिकारगढ़ में सम्राट नगर स्थित किराए के मकान में रहता है। माता का थान थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ को उसके मकान में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां तलाशी लेने पर 19.150 किलो डोडा पोस्त व अफीम का 775 ग्राम दूध, 9,09,100 रुपए, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नोट गिनने की मशीन मिली। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर मादक पदार्थ, रुपए व इलेक्ट्रॉनिक तराजू व नोट गिनने की मशीन जब्त किए गए। पुलिस ने रामसिंह बिश्नोई की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

घर से ही बेच रहा था मादक पदार्थ

पुलिस का कहना है कि आरोपीअपने किराए के मकान में ही मादक पदार्थ बेच रहा था। इसके लिए उसने इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ-साथ रुपए गिनने की मशीन तक लगा रखी थी।जब्त राशि भी ड्रग्स बेचने से मानी गई है।