25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच राह बान्द्रा एक्सप्रेस की फुली सांसे

डेढ घंटे बाद रवाना हो सकी टे्रन, यात्री हुए बेजा परेशान

2 min read
Google source verification
Rail engine in Osian is bad

बीच राह बान्द्रा एक्सप्रेस की फुली सांसे

ओसियां.

रेलवे विभाग की उदासीनता के चलते रेलवे के इंजन पुराने होने का खमियाजा टे्रन में सफर करने वाले यात्रियों को भूगतना पड़ रहा हैं, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा हैं। दरअसल शनिवार सुबह करीब साढे नौ बजे बान्द्रा एक्सप्रेस का इंजन गर्मी से बीच रास्ते में हाफ गया। जांच में साफ हो गया कि धूप में इंजन की सांसे फूल गई, जिसके बाद उसके पहिये वहीं थम गए। चिलचिलाती धूप में बहुत देर तक इंजन नहीं आने से यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला। करीब डेढ घंटे बाद आए नये इंजन को जोडक़र टे्रन को आगे रवाना किया गया। शनिवार को अपने समय से बान्द्रा एक्सप्रेस मुम्बई बान्द्रा से जैसलमेर जा रही थी, उसी दौरान ओसियां के समीप पहुंचते ही टे्रन के इंजन से धुंआ निकलने लगा। ओसियां रेलवे स्टेशन पहुंचते ही लोको पायलट और गार्ड ने इंजन में जांच की तो अचानक आग लग गई, करीब १० मिनट बाद पायलट व यात्रियों ने मिलकर आग गैस से आग पर काबू पाया। इसके बाद विभाग के कन्ट्रोल रूम में सूचित किया गया, जिसके करीब डेढ घंटे बाद जोधपुर से नया इंजन ओसियां भेजा गया, तब जाकर आगे का सफर शुरू हो पाया। इस दौरान और चल रही ट्रेने भी प्रभावित हुई। टे्रन डेढ घंटे तक रूकी रहने से यात्रियों को तेज धूप व भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पहुंच यात्रियों की सेवा चाकरी की। रेलवे का इंजन खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खास तौर पर बच्चों काफी परेशानी हुई। एेसी गर्मी में मारे उमस के लोग बेहाल रहे।
इनका कहना
टे्रन का इंजन खराब होने से हमकों परेशानी हुई, हमे हमारे आगामी स्टेशन पर पहुंचने में देरी हुई हैं, समय पर आगे की टे्रन नहीं मिलेगी। जिससे हम विभाग के खिलाफ नराजगी प्रकट करते हैं।
यात्री शैलेश कुमार प्रजापति।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग