23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY MST — लॉकडाउन अवधि में अप्रयुक्त एमएसटी फिर से काम में ले सकेंगे रेलयात्री

- अप्रयुक्त सीजन टिकटों का पुनर्वैधीकरण करेगा रेलवे- बचे हुए दिनों की मिलेगी यात्रा- 25 मई से हो रही दिनों की गणना

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

May 29, 2022

लॉकडाउन अवधि में अप्रयुक्त एमएसटी फिर से काम में ले सकेंगे रेलयात्री

लॉकडाउन अवधि में अप्रयुक्त एमएसटी फिर से काम में ले सकेंगे रेलयात्री

जोधपुर।

रेलवे बोर्ड ने उन सीजन टिकटों पर रेल यात्रा की अनुमति जारी की है, जिनकी वैद्यता कोरोना काल में ट्रेनों की रद्दीकरण अवधि में समाप्त हो गई थी। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रेलवे उस अवधि की सीजन टिकटों का पुनर्वैधीकरण करेगा और यात्री को उसके बचे हुए दिनों की यात्रा पूरी करने का अधिकार देगा। इस आदेश से वे हजारों दैनिक यात्री लाभान्वित होंगे, जो लॉकडाउन लगने से अपने मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकटों का पूरा उपयोग नहीं कर पाए और उनकी अवधि समाप्त हो गई। बोर्ड ने आदेश में स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन अवधि में अप्रयुक्त टिकटों का पुनर्वैधीकरण कर यात्री को टिकट की वैद्यता समाप्ति तक बचे हुए दिनों की यात्रा अनुमत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उस दौरान की वैधता के दिनों की गणना इस माह की 25 तारीख से शुरू कर दी गई है। जोधपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार ऐसे सीजन टिकटधारकों को अपना उस अवधि का रद्द हो चुका मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट नजदीकी बुकिंग काउंटर पर उसे स्वयं पुनर्वैधीकरण के लिए प्रस्तुत करना होगा, जहां से उसे बचे हुए दिनों, जितनी यात्रा की, नियमानुसार अनुमति दी जाएगी।

------------------

लोको पायलटों का सम्मान
जोधपुर। उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने शनिवार को दो रेलकर्मियों को सम्मानित किया । वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा ने बताया कि डीआरएम पाण्डेय ने लोको पायलट रतनलाल सैनी व सहायक लोको पायलट विवेक कुमार मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

----------