6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY की ONE स्टेशन वन PRODUCT योजना रास आ रही मारवाड़ को

- जोधपुर की मोजड़ी, टेक्सटाइल को मिल रही पहचान - यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर ही मिलने लगे स्थानीय उत्पाद- जोधपुर मण्डल के 15 स्टेशनों पर चल रही योजना

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Apr 03, 2023

RAILWAY की ONE स्टेशन वन PRODUCT योजना रास आ रही मारवाड़ को

RAILWAY की ONE स्टेशन वन PRODUCT योजना रास आ रही मारवाड़ को

जोधपुर।

स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए कियोस्क दूरदराज से आने वाले रेलयात्रियों को रास आने लगे हैं । जहां यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर उस क्षेत्र के प्रसिद्ध उत्पाद यात्रा के दौरान ही आसानी से मिलने लगे हैं, वहीं उत्पादकों की भी बिक्री होने लगी है। साथ ही जोधपुर के हस्तनिर्मित उत्पादों को देश में पहचान भी मिलने लगीं हैं।

---------

नाम मात्र के शुल्क पद दिए जा रहे कियोस्क

एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जोधपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों पर 16 स्थाई कियोस्क स्थापित किए गए हैं। जिन्हें नाम मात्र के पंजीयन शुल्क पर स्थानीय उत्पादकों को 15-15 दिनों के लिए आवंटित किया जा रहा है। हालांकि संशोधित निर्देशानुसार किसी स्टेशन पर आवेदकों की संख्या के अनुरूप इन कियोस्कों की आवंटन अवधि को डीआरएम के अनुमोदन से 15 दिन से एक माह और तीन माह तक बढ़ाया जा सकता है।

---

किस स्टेशन पर लगी है कौन सी कियोस्क

- जोधपुर रेलवे स्टेशन- टेक्सटाइल व जूती क्राफ्ट।

- पाली मारवाड़- गुलाब हलवा मिठाई।- जालोर- जूती/मोजड़ी ।

- भगत की कोठी - हैंडीक्राफ्ट के सजावटी आइटम ।

- नागौर- खाद्य संबंधित वस्तुएं(भुजिया/पापड़) ।

- बाड़मेर- मूंग बड़ी।

- सुजानगढ़- कत्थी-चूरी व सौंफ।- जैसलमेर- हैंडीक्राफ्ट स्टोन प्रोडक्ट्स ।

- मकराना- मार्बल स्टोन प्रोडक्टस ।

- रामदेवरा- हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट।

- नोखा- फूड प्रोडक्ट्स (पापड़ भुजिया)।

- रानीवाड़ा(अतिरिक्त) - हैंडलूम प्रोडक्ट।

- रेण (अतिरिक्त) - फूड प्रोडक्ट ।

----------

क्या है एक स्टेशन एक उत्पाद योजना

केंद्र सरकार की वोकल फोर लोकल नीति के तहत रेलवे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना 2023 चला रहा है। योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर उत्पादों की बिक्री के लिए कियोस्क स्थापित किए गए हैं। इन कियोस्क पर आवेदन करके लघु उद्यमी अपने उत्पादों को बेच रहे हैं।

------------

यात्रियों को लुभा रहे स्थानीय प्रोडक्ट

वरिष्ठ वाणिज्य मण्डल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार, देश के विभिन्न स्टेशनों पर इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को अब प्लेटफार्म पर नई वैरायटी मिलने लगी है। जो यात्रियों को खूब लुभा रही है । इससे मध्यम व्यवसायी वर्ग को संबल मिल रहा है।

---------