20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY BONUS–रेलकर्मियों को जल्द मिल सकता है दिवाली गिफ़्ट

-7वां वेतन आयोग बने आधार, तो खुशी हो अपार - कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के हिसाब से कर रहे बोनस की मांग

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 17, 2023

RAILWAY BONUS--रेलकर्मियों को जल्द मिल सकता है दिवाली गिफ़्ट

Indian Railway

जोधपुर।

रेलवे कर्मचारियों को जल्द ही दिवाली गिफ्ट मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार आगामी कुछ दिनों में दिवाली बोनस का ऐलान कर देगी। पिछले साल सरकार ने देश में 11 लाख से ज्यादा रेलकर्मियों को1832 करोड़ रुपए का दिवाली बोनस बांटा था। जो 78 दिनों के हिसाब से 17951 रुपए का दिया गया था। इनमें जोधपुर मण्डल के करीब 15 हजार कर्मचारियों को 18 करोड़ का बोनस बांटा गया था।

---

7वें वेतन आयोग के आधार पर बोनस की मांग

रेलवे कर्मचारी संगठनों का कहना है कि बोनस का भुगतान 7वें वेतन आयोग के आधार पर किया जाए। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें काफी पहले लागू की जा चुकी हैं, लेकिन कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस का भुगतान छठे वेतन आयोग में निर्धारित न्यूनतम वेतन के आधार पर किया जा रहा है। संगठनों की बोनस भुगतान नई सिफारिशों के आधार पर मांग की गई है।

----

7वें वेतन आयोग के आधार पर मिले बोनस तो हो बड़ा फायदा

- रेलवे सभी नॉन गजेटेड अधिकारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देता है। इसकी गणना ग्रुप डी के कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाती है। छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7 हजार रुपए है। इसके आधार पर 78 दिन का बोनस करीब 18 हजार रुपए है।

- 7वें वेतन आयोग ने न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए कर दिया है। इस आधार पर बोनस 46 हजार रुपए से ज्यादा बनता है। बोनस का सीधा संबंध रेलवे के प्रदर्शन से है, ऐसे में बोनस का फैसला रेलवे की कमाई और खर्चों के आधार पर ही लिया जाएगा

--------------------

दुर्गा पूजा से पहले बोनस मिल जाना चाहिए, अगर इस बार नहीं दुर्गा पूजा से पहले नहीं मिलता है, तो ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मनोजकुमार परिहार, मण्ड़ल मंत्री

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन, जोधपुर

---

दुर्गा पूजा से पहले बोनस मिलना चाहिए। इसके लिए रेलवे के जोनल स्तर के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। साथ ही, 7वें वेतन आयोग के आधार पर बोनस की मांग की गई है।

अजय शर्मा, कार्यकारी महामंत्री

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, जोधपुर