28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने एक महिने पहले की भविष्यवाणी, तीन माह रहेगा कोहरा, रद्द होंगी 18 टे्रनें

- मौसम का भविष्यवक्ता बन तीन माह के लिए रद्द की ट्रेनें- यात्री होंगे परेशान

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 28, 2021

रेलवे ने एक महिने पहले की भविष्यवाणी, तीन माह रहेगा कोहरा, रद्द होंगी 18 टे्रनें

रेलवे ने एक महिने पहले की भविष्यवाणी, तीन माह रहेगा कोहरा, रद्द होंगी 18 टे्रनें

जोधपुर।
ट्रेनों के संचालन के साथ रेलवे अब मौसम की भविष्यवाणी भी करने लगा है। ऐसे में अगर आपको ट्रेन में सफर करना है तो पहले यात्रा शुरू करने से पहले ही ट्रेनों की समय सारणी देख ले, क्योंकि रेलवे ने करीब एक माह पहले ही आगामी तीन माह के लिए ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
--
दिल्ली सराय सहित 18 ट्रेनें रद्द, 2 आंशिक रद्द
रेलवे ने कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों का हवाला देते हुए जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सहित 18 ट्रेनें रद्द की है। जबकि दो ट्रेनें आंशिक रद्द की है।
--
ये ट्रेने रद्द की
गाड़ी संख्या --- कहां से कहां तक ---- समयावधि
02443 -- दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन -- 2 दिसम्बर से 1 मार्च
02444 -- जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन -- 3 दिसम्बर से 2 मार्च
05624 -- कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक -- 3 दिसम्बर से 25 फरवरी
05623 -- भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक -- 7 दिसम्बर से 1 मार्च
05014 -- काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन -- 1 दिसम्बर से 28 फरवरी
05013 -- जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन -- 3 दिसम्बर से 2 मार्च
05909 -- डिब्रूगढ़-लालगढ प्रतिदिन -- 1 दिसम्बर से 28 फरवरी
05910 -- लालगढ-डिब्रूगढ़ प्रतिदिन -- 4 दिसम्बर से 3 मार्च
02458 -- बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन -- 1 दिसम्बर से 28 फरवरी
02457 -- दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन -- 3 दिसम्बर से 2 मार्च
02988 -- अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन--1 दिसम्बर से 28 फरवरी
02987 -- सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन -- 2 दिसम्बर से 1 मार्च
09611 -- अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक -- 2 दिसम्बर से 26 फरवरी
09614 -- अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक -- 3 दिसम्बर से 27 फरवरी
09403 -- अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक -- 7 दिसम्बर से 22 फरवरी
09404 -- सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक -- 8 दिसम्बर से 23 फरवरी
09407-- अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक -- 2 दिसम्बर से 24 फरवरी
09408 -- वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक -- 4 दिसम्बर से 26 फरवरी
--
ये रहेंगी आंशिक रद्द
- गाड़ी संख्या 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक सहारनपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन सहारनपुर-हरिद्वार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से संचालित होगी। यह ट्रेन हरिद्वार-सहारनपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
--
यात्री परेशान होंगे
दो माह बाद मौसम की क्या स्थिति रहेगी, घना कोहरा होगा या नहीं, रेलवे ने अपनी पुरानी परिपाटी पर चलते हुए लंबी अवधि के लिए ये ट्रेनें रद्द कर दी। ऐसे में , जिन यात्रियों ने तीन पहले अपनी टिकट बुक कराई है, उन यात्रियों को इन ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी होगी।
--
इस समयावधि में कोहरे का प्रभाव रहता है, इसलिए रेलवे की ओर से अनुभव के आधार पर यह टे्रनें रद्द की गई है। कैप्टन शशिकिरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर