28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY: 1.22 करोड़ रुपए वसूले बेटिकट यात्रियों से, बनाया नया कीर्तिमान

-जोधपुर मंडल के इतिहास में टिकट चेकिंग से अब तक की सर्वाधिक आय

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 04, 2022

RAILWAY: 1.22 करोड़ रुपए वसूले बेटिकट यात्रियों से, बनाया नया कीर्तिमान

RAILWAY: 1.22 करोड़ रुपए वसूले बेटिकट यात्रियों से, बनाया नया कीर्तिमान

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल ने बिना टिकट चेकिंग से अर्जित आय के मामले में नया कीर्तिमान बनाते हुए बिना टिकट यात्रियों से 1.22 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक ही माह में 26 हजार बिना टिकट यात्रियों से 1.22 करोड़ रुपए का रेल राजस्व वसूल किया है । मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार, मई माह में वसूला गया राजस्व जोधपुर मंडल के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार मंडल पर बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से टिकट जांच अभियान जारी रखा जाएगा ।
---
पकड़े गए इतने बिना टिकट

- जोधपुर मंडल पर मई माह के दौरान 23128 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। जिनसे 52 लाख 995 रुपए किराया व 58 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना सहित 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार रुपए वसूल किए गए।
------
इनसे भी वसूला गया जुर्माना
- 538 यात्रियों से 65100 रुपए जुर्माना रेल परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलाते पाए जाने पर

- 77 यात्रियों से 15100 रुपए जुर्माना यात्रा के दौरान धूम्रपान करते पाए जाने पर
- 24 यात्रियों से 4000 रुपए जुर्माना निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करने पर

- 2042 यात्रियों से 10 लाख 40 हजार रुपए निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते पाए जाने पर
--------
सिंह ने मण्डल सचिव का कार्यभार संभाला
जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल के नवनिर्वाचित मण्डल सचिव एनजे सिंह ने कार्यभार संभाला। पूर्व मण्डल सचिव भरत जोशी ने सिंह को मण्डल सचिव की कुर्सी पर बिठाकर कार्यभार ग्रहण कराया। सहायक मण्डल सचिव जगदीश शर्मा व संयुक्त मण्डल सचिव अनिल व्यास ने भी कार्यभार संभाला।

Story Loader