6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में छींटे पडऩे से बदला मौसम का मिजाज, कल से साफ होना शुरू होगा आसमान

पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को समूचे मारवाड़ में बादलों की आवाजाही रहने के साथ हल्की बारिश हुई। बाड़मेर, नागौर और पाली जिले में कुछ स्थानों पर भी छींटे गिरे। जयपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। जोधपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rainfall started after weather change in jodhpur division

जोधपुर में छींटे पडऩे से बदला मौसम का मिजाज, कल से साफ होना शुरू होगा आसमान

जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को समूचे मारवाड़ में बादलों की आवाजाही रहने के साथ हल्की बारिश हुई। बाड़मेर, नागौर और पाली जिले में कुछ स्थानों पर भी छींटे गिरे। जयपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। जोधपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। शाम होते-होते बरसाती मौसम बनेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान शहर में बूंदाबांदी हो रही है। शुक्रवार से मौसम साफ होना शुरू होगा। इसके बाद दो तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा। सूर्यनगरी में बुधवार से ही आसमान में बादलों की रेलमपेल लगी हुई थी लेकिन बरसात जैसा मौसम नहीं बना। दिन में सूरज व बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। दोपहर में पारा 35.4 डिग्री पर पहुंचा। तपिश की वजह से दिन में अब रात व दिन में पंखे चलाने पड़ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहा। दूरस्थ व खुले इलाकों में अभी भी सुबह-सुबह गुलाबी ठंड बनी हुई है।