5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा : दो सगी बहनों समेत 3 महिलाओं की मौत, सदमे में परिवार

Rajasthan Accident : फलोदी सीमा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो सगी बहनों सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
three_women_died_in_phalodi_road_accident.jpg

Rajasthan Accident : फलोदी सीमा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो सगी बहनों सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। थानाधिकारी फलोदी रामेश्वर ने बताया कि खारा के पास फलोदी- रामदेवरा रोड़ पर कार-टर्बों की आमने-सामने भिड़न्त में कार में सवार छह लोग घायल हो गए, जिन्हें आपातकालीन एम्बुलेंस 108 से फलोदी जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं स्वाति (26) पत्नी अमन सिंघल निवासी इन्दौर व उषा (24) पत्नी भंवर कुमार निवासी जोधपुर को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर घायल कंचन पत्नी शिवजी को गम्भीर हालात में जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन कंचन ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इस प्रकार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक तीन महिलाओं में कंचन व उषा दोनों सगी बहने हैं और स्वाति दोनों के भाई के साले की पत्नी है और इन दिनों जोधपुर से फलोदी अपने पिता रमणलाल सुथार के घर आई हुई थी। शनिवार को रामदेवरा दर्शन के लिए गई थी। गौरतलब है कि शिक्षक रमणलाल सुथार की एक साथ दो पुत्रियों के निधन से परिवार में मातम छा गया।

अस्पताल में भीड़
हादसे की सूचना मिलने पर सुथार समाज के साथ अन्य व्यक्ति भी अस्पताल पहुंचने से भीड़ हो गई। चिकित्सकों ने सभी घायलों को आपातकालीन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया। पीएमओ डॉ. प्रेमप्रकाश सुथार सहित चिकित्सकीय टीम ने घायलों का जीवन बचाने के जतन किए। पुलिस उप अधीक्षक आयुष वशिष्ठ व थानाधिकारी रामेश्वर सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।

अस्पताल में सर्जन, एनेस्थेसिया की कमी
सड़क हादसे के बाद एक बार फिर जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक एनेस्थेसिया, सर्जन व फीजिशियन की कमी खली, हालांकि अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों ने घायलों को सम्भाला और उनका उपचार भी किया, लेकिन गम्भीर घायल महिला कंचन को विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में जोधुपर रैफर किया गया। जिसने रास्ते में दम टूट गया। दुर्घटना में घायल तीन अन्यजनों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें- क्रिप्टो करंसी बेचकर पांच लाख रुपए बैग में रखने लगा तो लूटकर भागे