5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Mission Rajasthan: चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, 28 को बालेसर में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केन्द्रीय मंत्री शेखावत और जिला संघठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने राजनाथ सिंह की सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता को आने का न्यौता दिया

2 min read
Google source verification
rajnath_singh.jpg

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के महा जनसम्पर्क अभियान की श्रृंखला में संसदीय क्षेत्र जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथसिंह 28 जून को जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में जनसभा की तैयारियों को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। इसमें जनसभा की कार्य व्यवस्था एवं दायित्व सौंपे गए।

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलानः आरएलपी बिगाड़ेगी भाजपा और कांग्रेस का गणित

केन्द्रीय मंत्री शेखावत और जिला संघठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने राजनाथ सिंह की सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता को आने का न्यौता दिया। इसके सभी मंडलों में बैठकें कर आमजन को आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जोधपुर शहर, जोधपुर देहात दक्षिण एवं देहात उत्तर के पदाधिकारी, मण्डल व मोर्चा अध्यक्ष प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधायक सूर्यकांता व्यास, भैराराम सियोल, मनोहर पालीवाल, जगराम विश्नोई, सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास

इससे पहले शनिवार को जोधपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा प्रदेश में विधानसभा और देश में लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी। भाजपा का दावा है कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और केंद्र की सत्ता में भी नए कीर्तिमान के साथ वापसी करेंगे। प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर इस बार कमल खिलेगा। त्रिवेदी ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश का गौरव बढ़ाने वाला चेहरा है। चेहरे वे लोग बदलते या छुपाते हैं, जो जनता के बीच जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी गहलोत सरकार से तंग आ चुकी है। अब यहां के लोग छलावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ेंगे और जीतेंगे।