6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan 10th-12th Board exam: 20 लाख स्टूडेंट्स को एग्जाम में मिलेगी राहत, राजस्थान बोर्ड ने दी ऐसी अहम जानकारी

Rajasthan 10th-12th Board exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों में व्याप्त भय के साथ मानसिक तनाव को कम कर परीक्षा पेपर को फ्रेंडली बनाने के लिए नवाचार के तहत मॉडल पेपर तैयार किया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार कराए हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthan_board_exam.jpg

Rajasthan 10th-12th Board exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों में व्याप्त भय के साथ मानसिक तनाव को कम कर परीक्षा पेपर को फ्रेंडली बनाने के लिए नवाचार के तहत मॉडल पेपर तैयार किया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार कराए हैं। परीक्षा प्रश्न पत्र स्टूडेंट्स फ्रेंडली बनाने और अधिक संख्या में छात्र उत्तीर्ण हो सकें, इसके लिए पेपर में दो नवाचार किए गए हैं। इस बार दिए मॉडल प्रश्न पत्रों में जानकारी दी गई है कि प्रश्न पत्र कुल चार भागों में बंटा होगा। आखिरी तीन भाग में 60 प्रतिशत अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे और इनमें अंतिम दो भागों में प्रश्नों में विकल्प दिए जाएंगे। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं में बैठने वाले करीब 20 लाख स्टूडेंट की सुविधा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किए हैं। प्रश्न पत्र दो प्रकार के होंगे। एक प्रश्न पत्र 80 अंक और दूसरा 56 अंक वाला होगा। दूसरे वाले प्रश्न पत्र वे हैं, जिनमें प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। प्रायोगिक परीक्षा 24 अंकों की रहेगी।

सत्रांक के 20 अंक
बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 10वीं व 12वीं में पेपर पूरे 100 अंकों का रहेगा, जिन पेपरों में प्रायोगिक परीक्षा है, उनमें लिखित परीक्षा 56 अंकों की होगी। 24 अंक प्रायोगिक परीक्षा के और 20 अंक सत्रांक के रहेंगे। जिन पेपरों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं है, उनमें लिखित पेपर 80 अंकों का रहेगा। 20 अंक सत्रांक के होंगे। सत्रांक स्कूल बोर्ड को भेजेंगे।

प्रश्न खंड ब में लघु उत्तर
80 अंकों वाले पेपर में 24 और 56 अंक वाले प्रश्न पत्र में 18 प्रश्न होंगे। स खंड में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे तथा खंड द में निबंधात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों ही खंडों में विकल्प मिलेंगे। 80 अंक वाले पेपर में इन दोनों खंडों में 12-12 प्रश्न के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि 56 अंक वाले पेपर में 18 के सवाल आएंगे।

यह भी पढ़ें- Board Exam देने वाले स्टूडेंट्स के लिए आई खुशखबरी, हो गया ये बड़ा ये बड़ा बदलाव

60 प्रतिशत वाले खंड में भी विकल्प
बोर्ड की ओर से खंड ब, स और द में कुल 60 प्रतिशत प्रश्न दिए जाएंगे। इनमें ब खंड में 30 प्रतिशत तथा स व द खंड में 15-15 प्रतिशत अंक के प्रश्न रहेंगे। बोर्ड ने इस बार यह भी व्यवस्था की है कि परीक्षार्थी पेपर आसानी से हल कर सके इसके लिए स द खंड में भी विकल्प दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Exam Date 2023: 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरु