
Yogi Adityanath in Jodhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जोधपुर में रहेंगे। वे सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रो. महेन्द्र राठौड़ के पक्ष में बीजेएस क्षेत्र के मटकी चौराहे पर सभा को संबोधित करेंगे। योगी का इससे पहले जोधपुर में रोड शो का भी कार्यक्रम था, लेकिन वह निरस्त हो गया। सीएम अशोक गहलोत की सीट पर यह भाजपा के पहले दिग्गज नेता की सभा होगी। योगी सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से मटकी चौराहे सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा के बाद सीधे हेलीकॉप्टर से नोखा के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज घंटाघर में चुनावी सभा करेंगे। खुद मुख्यमंत्री घंटाघर में सभा करना सुगनिक मानते हैं। इसके चलते वे बुधवार शाम सात बजे यहां सभा करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री गहलोत 22 नवम्बर को जोधपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। पीपाड़सिटी में सभा को सम्बोधित करेंगे। पीपाड़ से वे हेलिकॉप्टर से बालेसर पहुंचेंगे। यहां पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
बालेसर से लूणी जाएंगे। वहां पर चोखा में जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। चोखा से शाम पौने 5 बजे जोधपुर आएंगे। यहां वे शाम 5 बजे डाली बाई चौराहे के पास स्थित मैरिज गार्डन में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शहजाद खान के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे शहर विधानसभा प्रत्याशी मनीषा पंवार के समर्थन में घंटाघर में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे। अगले दिन गुरुवार को वे धानमंडी में तीन बजे सभा को संबोधित करेंगे।
Published on:
22 Nov 2023 09:00 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
