
विधायक की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को लोगों ने दिए उलाहने, बुजुर्ग महिला ने सीएम से कही ये बात
भोपालगढ़, (जोधपुर)
विधानसभा चुनावों को लेकर भोपालगढ़ में जनसभा को संबोधित करने आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आमजन से मिलते समय भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक कमसा मेघवाल की मौजूदगी में कुछ लोगों ने उलाहने दिए और विधायक पर उनकी सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। वहीं कई महिलाओं ने अपने पढ़े-लिखे नौजवान बेटों के घर बैठे रहने की पीड़ा भी जताई। तो दूसरी ओर कई युवाओं एवं ग्रामीणों में मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने को लेकर भी खासा क्रेज नजर आया।
हुआ यूं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को भोपालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी कमसा मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आई थी। इस दौरान सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री राजे मंच से नीचे उतरी और भाजपा प्रत्याशी कमसा को साथ लेकर लोगों से मिलने के लिए उनके बीच आई। इस दौरान थोड़ी देर तो वे लोगों से राजी-खुशी मिलती रही, लेकिन तभी एक व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाने लगा। यह देख मुख्यमंत्री राजे उसकी तरफ मुड़ी, तो उस व्यक्ति ने जोर-जोर से बोलते हुए और पूरे गुस्साए लहजे में बागोरिया पंचायत के धेडूनगर गांव में पिछले लंबे समय से व्याप्त पेयजल संकट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को जमकर उलाहना दिया। साथ ही इस समस्या की ओर बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद भी विधायक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने एवं अफसरों द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया।
जब मुख्यमंत्री उस व्यक्ति की बात पूरी सुनने से पहले ही आगे बढऩे लगी तो उसके साथ मौजूद अन्य लोग भी जोर-जोर से बोलने लगे और मुख्यमंत्री से उनकी पूरी बात सुनने को लेकर आक्रोश जताने लगे। फिर मुख्यमंत्री वापस मुड़ी और उसकी पूरी बात सुनकर आगे से ऐसी शिकायत नहीं आने का आश्वासन दिया।
बुजुर्ग महिला ने पूछा ये सवाल
इसके बाद जब मुख्यमंत्री राजे महिलाओं से मिलने पहुंची, तो वहां एक बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री को यह कहते हुए उलाहना दिया कि उनके पढ़े-लिखे नौजवान बेटे घरों में बेरोजगार बैठे हैं, तो वे कैसे उनको वोट दें। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री जब लोगों के बीच पहुंची, तो युवाओं एवं ग्रामीणों के साथ ही बड़े-बुजुर्गों में भी मुख्यमंत्री राजे से हाथ मिलाने को लेकर खासा उत्साह एवं क्रेज नजर आया। यहां तक कि कई उत्साही युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने के लिए बैरिकेट्स के ऊपर से हाथ निकालकर मुख्यमंत्री राजे से हाथ मिलाने को आतुर नजर आए।
इस दौरान सालवा खुर्द की महिला सरपंच के नेतृत्व में आए कई ग्रामीणों ने उनके गांव में गौरव यात्रा के दौरान पीपाड़ रोड के विद्यालय में विज्ञान वर्ग खोलने की घोषणा के कुछ दिन बाद ही विज्ञान वर्ग शुरू होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
Published on:
25 Nov 2018 02:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
