
Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। मंगलवार को प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगाया है। प्रचार अभियान के तहत प्रत्याशियों के समर्थन में वाहन रैली निकाली तो कहीं उनकी सभाएं आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाले समय में जनसमस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया। इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में भी प्रचार अभियान ने गति पकड़ी। सभा स्थलों पर ग्रामीणों में समर्थकों मे उत्साह देखते ही बन रहा था।
मनीषा के समर्थन में 125 ओढ़नी सजाई
शहर विधायक प्रत्याशी मनीषा पंवार का मंगलवार को हाईकोर्ट कॉलोनी सेनापति भवन क्षेत्र में अभिनंदन किया गया। स्थानीय महिलाओं ने रेड कॉरपेट पर सवा सौ ओढनी की कतारबद्ध छत बना पुष्पवर्षा के साथ मनीषा पंवार का स्वागत किया। समारोह में भव्य आतिशबाजी के बीच 70 किलो लापसी बांट सामग्री से पंवार को तौला गया। वहीं पूरे दिन चले जनसंपर्क में मनीषा पंवार का सेशन कोर्ट के अधिवक्ताओं व शहर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मोहल्ले, गली व घर-घर में जोर-शोर से अभिनंदन हुआ। इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी के बीच लोगों ने जिंदाबाद के जयकारे लगा मतदान के दिन बैलेट नंबर 3 पर ठप्पा लगाने का आह्वान किया। प्रत्याशी मनीषा पंवार का जनसंपर्क के दौरान सेशन कोर्ट में अधिवक्ताओं व बार एसोसिएशन, अधिवक्ता संघ द्वारा फूल-माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
जोशी को दूध से तौला
सूरसागर से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जोशी को दूध से तौला गया। इससे पहले उन्होंने गोविंद गार्डन कमला नेहरू नगर, सुभाष नगर में पार्षद अनिल गट्टाणी व घनश्याम भाटी, बाबू बंजारा, मसूरिया मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर गौड़ के नेतृत्व में जनसंपर्क किया। सीता महल सुथला में राजपुरोहित समाज की बैठक में भाग लिया। इसके बाद प्रताप नगर क्षेत्र में वाहन रैली के रूप में जनसम्पर्क किया गया। इसके बाद शांतिनाथ नगर में अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए।
राठौड़ ने किया मंडोर क्षेत्र में जनसम्पर्क
सरदारपुरा से भाजपा प्रत्याशी प्रो. महेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को शक्ति नगर व आकाशवाणी कार्यालय के समीप से अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। इसके बाद विनायकिया व पाबूपूरा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद गहलोत के गढ़ बालसमंद व मंडोर क्षेत्र में भी राठौड़ ने जनसम्पर्क किया और सभाएं की। इसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। बुधवार को बीजेएस मटकी चौराहे पर राठौड़ के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे।
बिश्नोई को ग्रामीणों ने कंधे पर बैठाया
लूणी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र बिश्नोई को गांंवों में समर्थन मिल रहा है। ज्यादातर युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। जैसे ही वे किसी जनसभा में शामिल होने जाते है उससे पहले ही युवा उन्हें कंधों पर उठाते हुए जनसभा तक ले आते हैं और उनके नारे लगाते नजर आते है। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। विश्रोई ने मंगलवार को उचियारड़ा, नांदड़ा कलां, जाटियासनी, कालीजाल, सेवाला, मेघवालों की ढाणियां पिडिय़ारों की ढाणियां, ग्राम पंचायत लूणावास खारा, बेरु, सालोड़ी, महादेव नगर उन्देड़ा स्कूल के पास, गोशाला केरु नेहड़ा में जनसम्पर्क किया।
Published on:
22 Nov 2023 09:47 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
