
बालेसर। जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबूसिंह सिंह राठौड़ को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में कांग्रेस के झंडे लगे वाहन में सवार कुछ युवा बाबूसिंह सिंह राठौड़ के खिलाफ अभद्र व अर्मायादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वीडियो में सीएम राजे के खिलाफ भी अर्मायादित भाषा का प्रयोग किया गया है। इस वीडियो को लेकर राजपूत समाज व अन्य लोगों ने देचु पुलिस थाने में ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
इस संबंध में राजपूत समाज के जेठुसिंह देचु, प्रवीणसिंह लोड़ता, श्रवणसिंह लवारन, पुजराजसिंह, भवानीसिंह नाथडाऊ, सहित अन्य लोगों ने देचु थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 22 नवम्बर को कांग्रेस रैली में कुछ असामाजिक तत्वों भाजपा प्रत्याशी बाबूसिंह राठौड़ के खिलाफ अभद्र व अर्मायादित भाषा का प्रयोग कर सोशल वीडिया पर वायरल किया है जिससे क्षेत्र के लोगो में भारी आक्रोश व नाराजगी है। ज्ञापन में इस वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वही थाना प्रभारी दीपसिंह ने बताया कि मेरे पास लोगों ने ज्ञापन पेश किया है। उनकी जांच कर उचित कार्रवाई करूंगा।
Updated on:
24 Nov 2018 05:19 pm
Published on:
24 Nov 2018 02:02 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
