6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan elections: जिनकी खुद की कोई वारंटी नहीं है, वे अब देने लगे गारंटी: वसुंधरा राजे

Rajasthan elections: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता इतनी भोली भी नहीं है कि प्रदेश में फिर ऐसी सरकार बना दे, जो महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, कर्ज, बेरोजगारी, महंगाई और झूठे वादों में नंबर वन हो।

2 min read
Google source verification
vasundhara_raje.jpg

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा (Vasundhara Raje Bilara rally) राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता इतनी भोली भी नहीं है कि प्रदेश में फिर ऐसी सरकार बना दे, जो महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, कर्ज, बेरोजगारी, महंगाई और झूठे वादों में नंबर वन हो। उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की वारंटी नहीं है, वे अब लोगो को गारंटी देने लगे हैं। वे पटेल समाज के परिसर मैदान में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल गर्ग (बिलाड़ा), कमसा मेघवाल (भोपालगढ़) तथा जोगाराम पटेल (लूणी) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कहा कि गहलोत रोज गारंटियों की गिनती गिनाया करते हैं...ऐसी ही गिनती राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता के सामने गिनाई, जिसे पांच साल मे भी यह सरकार पूरी नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: अब तक 145 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने, यहां देखें लिस्ट

गहलोत सरकार पर निशाना
राजे ने कहा गहलोत सरकार के पांच वर्ष काले अध्याय के रूप में याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने माणकलाव दांतीवाड़ा पेयजल योजना शुरू की, जिसके विस्तार की गुंजाइश होते हुए भी यह सरकार अपने पांच साल में अंतिम छोर तक मीठा पानी नहीं पहुचा सकी। बिलाड़ा कस्बा आज भी मीठे पानी को तरस रहा है।

यह भी पढ़ें- जानें कौन है नौक्षम चौधरी... बीजेपी से मिला टिकट, सूची में नाम आते ही सोशल मीडिया पर छाई

संबोधन के दौरान आई सूची
राजे के संबोधन के दौरान ही भोपालसिह भड़ला ने जानकारी दी कि भाजपा की चौथी सूची में भोपालगढ़ से कमसा मेघवाल, लूणी से जोगाराम पटेल को भी प्रत्याशी बनाया गया है तो राजे ने भी तालियां बजाते हुए दोनों को अपने पास बुलाया।

ये रहे मौजूद
सांसद पीपी चौधरी, पूर्व सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, प्रत्याशी अर्जुनलाल गर्ग, कमसा मेघवाल तथा जोगाराम पटेल।

भाजपा प्रत्याशी ने दो सेट में पेश किया नामांकन
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे अर्जुनलाल गर्ग ने अपना नामांकन पत्र रिटनिंग अधिकारी हंसमुख कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार गर्ग ने अपने नामांकन पत्र दो सेट के रूप मे प्रस्तुत किए। गर्ग को आचार सहित की संवैधानिक मान्यताओं की पालना करने की शपथ दिलाई।