
Rajasthan Weather: बारिश ने तोड़ा पारे का गुरुर
जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात को हुई रुक रुक कर बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। दिनभर तेज हवा चलने से तापमान 35 डिग्री के भीतर आ गया। इससे तेज गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी। गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से वापस बारिश का मौसम रहेगा। इस पूरे सप्ताह तापमान चालीस डिग्री के भीतर रहने की संभावना है।
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा जो सामान्य के करीब ही था। सुबह हवा में 77 फीसदी नमी के साथ ठंडी हवा बहने से मौसम खुशगवार रहा। बीते एक पखवाड़े से तपिश का सामना कर रहे लोगाें को शीतलता का अहसास हुआ। दिन चढ़ने के साथ बादलों की आवाजाही चलती रही। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री पर पहुंचा जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम था। दोपहर बाद हवा तेज होने से मौसम और अच्छा हो गया। शाम को भी गर्मी से राहत रही।
विक्षोभ का प्रभाव
विक्षोभ का मामूली असर सोमवार को भी रहेगा लेकिन अब बारिश के आसार नहीं है। गौरतलब है कि बीती रात रुक-रुक बारिश हुई। इससे शहर में 4 मिलीमीटर पानी बरसा।
Published on:
14 Apr 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
