
जोधपुर। राजस्थान सरकार ने 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी। जोधपुर जिले के भी दो टुकड़े किए गए हैं। इसमें नगर निगम क्षेत्र को जोधपुर और इससे बाहर वाली तहसीलों को जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। राजस्थान में अब कुल 50 जिले होंगे। सरकार ने नए जिलों के गठन के साथ ही उनकी कार्यप्रणाली को देखने के लिए आईएएस और आईपीएस अफसरों को ओएसडी नियुक्त किया था। अधिसूचना जारी होने के बाद ओएसडी के पद परिवर्तित होकर उन्हें कलक्टर और एसपी बनाया जाएगा।
नवगठित जिलों में अब कलक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस खोलने का कार्य भी तेजी से शुरू हो जाएगा। दरअसल, सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश की जनता को नए जिलों की सौगात दी है। हालांकि इससे जोधपुर का क्षेत्रफल काफी कम रह गया है। आपको बता दें कि गत माह मुख्य सचिव उषा शर्मा ने नए जिलों में लगाए गए ओएसडी की बैठक लेकर कहा था कि वे जिलों के गठन की तैयारी पूरी रखें। आगामी दो-तीन सप्ताह में जिलों की तस्वीर साफ हो जाएगी। उसी के अनुरूप सरकार ने जिलों की तस्वीर साफ कर दी है। अब 7 अगस्त से नए जिलों में कार्य शुरू हो जाएगा।
जोधपुर
जोधपुर जिले में जोधपुर तहसील के नगर निगम उत्तर और दक्षिण के तहत आने वाला पूरा भाग होगा।
जोधपुर जिले में विधानसभा
- शहर विधानसभा
- सूरसागर विधानसभा
- सरदारपुरा विधानसभा
जोधपुर ग्रामीण
10 उपखंड और 15 तहसीलें
जोधपुर उत्तर और दक्षिण - तहसील का हिस्सा, कुड़ी भगतासनी, लूणी, झंवर, बिलाड़ा, भोपालगढ़, पीपाड़ सिटी, ओसियां, तिंवरी, बावड़ी, शेरगढ़, बालेसर, सेखाला और चामू।
जोधपुर ग्रामीण में विधानसभा
- लूणी, बिलाड़ा, भोपालगढ़, ओसियां, शेरगढ़
फलोदी
फलोदी जिले में 6 उपखंड और 8 तहसील
उपखंड : फलोदी, लोहावट, आऊ, देचू, बाप, बापिणी
तहसील : फलोदी, लोहावट, आऊ, देचू, बाप, सेतरावा, घंटियाली और बापिणी
फलोदी जिले में विधानसभा
- फलोदी, लोहावट
पढ़ने के लिए कई बच्चे जाएंगे जोधपुर ग्रामीण जिले में
जोधपुर के विभाजन के बाद पाल बालाजी से लूणी विधानसभा का क्षेत्र शुरू हो जाएगा। इस हिसाब से अब पाल बालाजी के आगे क्षेत्र में बनी हुई स्कूलों में पढ़ने और पढ़ाने के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स अब जोधपुर से जोधपुर ग्रामीण जिले में जाएंगे। अब यदि किसी को पाल बालाजी के दर्शन करने के लिए भी जाना है तो उसका जिला बदल जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र भी जोधपुर ग्रामीण जिले में
इधर, जोधपुर का औद्योगिक क्षेत्र भी जोधपुर के विभाजन के बाद जोधपुर ग्रामीण जिले में आएगा। शहर सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा, सालावास सभी लूणी विधानसभा में आने से सारा क्षेत्रफल जोधपुर ग्रामीण जिले में आएगा। सरकार ने जब 19 नए जिलों की घोषणा की थी उस समय जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण जिलों की घोषणा पर काफी विवाद हुआ था। शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने बाकायदा रैलियां निकालकर शेरगढ़ विधानसभा को जोधपुर में रखने की बात रखी थी। उसके बाद सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए इन जिलों का नाम जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण कर दिया।
बदल गया जोधपुर संभाग, अब होंगे छह जिले
जोधपुर जिले को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण में बांटने के बाद अब जोधपुर जिले में जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर ग्रामीण रहेंगे।
Updated on:
05 Aug 2023 10:21 am
Published on:
05 Aug 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
