6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां 20 अप्रेल से उद्योगों को चालू करने की घोषणा, वहां फल-सब्जी व दूध उत्पादकों को भूली सरकार

राज्य सरकार ने किसानों से रबी सीजन की अनाज, मसालें, दलहन व तिलहन फ सलों की बिक्री के लिए विभिन्न कदम उठाए है। लॉकडाउन के कारण वर्तमान में फ ल-फ ूल, सब्जी व दूध उत्पादक किसान, जो फ सलों की वितरण चैन टूटने व इन फ सलों बिक्री नहीं होने से आर्थिक संकट का सामना कर है, उनके लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan government is not taking care of vegetable and fruit sector

यहां 20 अप्रेल से उद्योगों को चालू करने की घोषणा, वहां फल-सब्जी व दूध उत्पादकों को भूली सरकार

अमित दवे/जोधपुर. राज्य सरकार ने आगामी 20 अप्रेल से रीको औद्योगिक क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को चालू करने के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप छूट देने की घोषणा की। राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 20 अप्रेल से उद्योगों को शुरू करने के लिए दी गई गाइडलाइन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की । परिहार ने उद्यमियों द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए उद्यमियों को अपना उत्पादन कार्य शुरू करने व निर्यात आधारित उत्पादों के उत्पादन की बात कहीं।

फ ल-फ ूल, सब्जी व दूध उत्पादकों को भूली सरकार
जोधपुर. राज्य सरकार ने किसानों से रबी सीजन की अनाज, मसालें, दलहन व तिलहन फ सलों की बिक्री के लिए विभिन्न कदम उठाए है। लॉकडाउन के कारण वर्तमान में फ ल-फ ूल, सब्जी व दूध उत्पादक किसान, जो फ सलों की वितरण चैन टूटने व इन फ सलों बिक्री नहीं होने से आर्थिक संकट का सामना कर है, उनके लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए है। इससे इन किसानों में निराशा है। जिले में तीन हजार हेक्टेयर में 20 हजार मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन होता है लेकिन वितरण चैन टूटने व स्थानीय मंडियों में खपत नही होने से ये सब्जियां खेतों में ही सड़ रही है। वहीं जिले में 150 हेक्टेयर में फ ूलों की खेती भी कोरोना कहर का शिकार हो गई है। ऐसी ही स्थिति अनार, खरबूजा, पपीता, तरबूज जैसे फ लों की स्थिति है।