
मथुरादास माथुर अस्पताल (फोटो पत्रिका नेटवर्क)
जोधपुर: मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर के पीजी हॉस्टल में शुक्रवार को रेजीडेंट डॉक्टर ने विषाक्त गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। यातायात पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर एंबुलेंस से उसे जयपुर भेजा।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि नागौर के जारोड़ा गांव निवासी डॉ. राकेश बिश्नोई डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज का छात्र है और एमडीएम अस्पताल परिसर में पीजी छात्रावास में रहता है। सुबह उसने हॉस्टल के कमरे में विषाक्त गोलियां खा ली। कुछ देर बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी।
सहपाठी छात्र ने देखा तो हॉस्टल प्रशासन को अवगत कराया और फिर रेजीडेंट डॉक्टर को एमडीएम अस्पताल की आपातकालीन इकाई ले जाया गया। रेजीडेंट डॉक्टर को जल्द से जल्द जयपुर भेजने के लिए यातायात पुलिस ने अस्पताल से जयपुर हाईवे तक ग्रीन कोरिडोर बनाया। ताकि एंबुलेंस ट्रैफिक में न फंसे और जयपुर तक पहुंच जाए। डांगियावास से आगे बिलाड़ा थाना पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाया।
Published on:
14 Jun 2025 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
