
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून फिर मेहरबान है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजस्थान के दो सम्भागों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटों में कोटा और उदयपुर सम्भाग में अति भारी बारिश की हो सकती है। पश्चिम मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना हुआ होने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगा।
मौसम विभाग ने कुछ देर पहले येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागौर, भीलवाड़ा, पाली, अजमेर के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी में कहा गया है कि अगले तीन घंटे के दौरान यहां आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, चूरू, कोटा, प्रतापगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हुमानगढ़ के लिए येलो अर्लट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
भारी मात्रा में पानी की आवक के बाद बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के 16 गेट इस सीजन में पहली बार खोल दिए गए हैं। माही बांध के मध्यप्रदेश में जलग्रहण क्षेत्रों से पानी की भारी आवक हुई। इसके बाद शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे बांध के पहले आठ और फिर दो और गेट खोले। लगातार पानी की आवक के बाद दोपहर सवा 12 बजे सभी 16 गेट खोल दिए गए।
Published on:
16 Sept 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
