
Rajasthan News: प्रदेश में दो साल तक हुए एक अध्ययन के मुताबिक जोधपुर में प्रतिदिन 6 लाख 5 हजार 338 लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं। ये लोग प्रतिदिन 3.02 करोड़ का जर्दा थूकने के साथ बीड़ी-सिगटेट फूंक देते हैं। सालाना बात करें तो 1102 करोड़ का तम्बाकू का सेवन करते हैं। तम्बाकू सेवन में प्रदेश के 33 जिलों में से जोधपुर का स्थान चौथा है। सर्वाधिक तम्बाकू सेवन जयपुर में होता है। उसके बाद अलवर और नागौर है। यह सर्वे एक निजी संस्थान की ओर से किया गया है।
तम्बाकू के किसी भी रूप में सेवन से मुख और फेफड़ों का कैंसर होता है। पुरुषों में होने वाला प्रमुख कैंसर मुख कैंसर है। एमडीएम अस्पताल के रेडियोथैरेपी विभाग की ओपीडी में आने वाले हर 10 नए मरीज में से 6 मरीज मुख कैंसर के होते हैं। इसमें से लगभग सभी पुरुष होते हैं।
एमडीएम अस्पताल में आने वाले मुख कैंसर के छह मरीजों में से करीब चार मरीज कैंसर की चौथी अवस्था में ही अस्पताल पहुंचते हैं, जिससे उनकी जान बचा पाना मुश्किल हो जाता है। वर्तमान में अस्पताल पहुंचने वाले कैंसर मरीज 40 से 45 वर्ष की आयु के सर्वाधिक है। ये मरीज 20 से 25 साल की आयु में तम्बाकू खाना शुरू करते हैं और 15-20 साल में कैंसर की चपेट में आ जाते हैं।
टीवी और अन्य माध्यमों में सिगरेट, गुटखा और जर्दा के विज्ञापन तम्बाकू सेवन को बढ़ावा दे रहे हैं। टीवी पर स्टार्स और खिलाड़ियों को देखकर युवा आबादी इसकी तरफ आकर्षित हो रही है। बड़ी बात यह है कि पुरुषों में होने वाला प्रमुख कैंसर भी मुख कैंसर ही है जो तम्बाकू से हो रहा है।
Published on:
31 May 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
