scriptGood News: इंतजार खत्म, राजस्थान सरकार इन स्कूली बच्चों को फ्री में देगी टेबलेट, 3 साल मिलेगा इंटरनेट | Rajasthan News: Order to provide tablets to meritorious students of government schools | Patrika News
जोधपुर

Good News: इंतजार खत्म, राजस्थान सरकार इन स्कूली बच्चों को फ्री में देगी टेबलेट, 3 साल मिलेगा इंटरनेट

Jodhpur News: शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 22-23 के सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्रों को टेबलेट देने के आदेश

जोधपुरSep 11, 2024 / 09:18 am

Rakesh Mishra

free tablet scheme
Rajasthan News: लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार टेबलेट (Free Tablet in Rajasthan) मिलने के आदेश के बाद अब सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को तीन साल तक इंटरनेट सुविधा भी फ्री में मिलेगी। इसको लेकर टेबलेट के साथ इन होनहार विद्यार्थियों को मुफ्त में सिम भी वितरित की जाएगी। ऐसे में ये मेधावी छात्र तीन साल तक अपने टेबलेट में इंटरनेट सेवा का फ्री (Free internet in Rajasthan) में उपयोग कर सकेंगे।
हालांकि इसके लिए राज्य सरकार जरूर सिम देने वाली कम्पनी को अपनी तरफ से इंटरनेट कनेक्शन के बदले प्रति छात्र 8909 रुपए की राशि का भुगतान करेगी। इस व्यवस्था के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्रों को उक्त टेबलेट दिए जाएंगे।

यह रहेगी योजना में पात्रता

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 8, 9 व 10 की परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी पात्र माने गए हैं। इनके आधार पर ही स्कूल के होनहार विद्यार्थियों की वरीयता सूची बनाई जाएगी और इसमें निर्धारित स्थान तक आने वाले उच्चतम अंकों वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में टेबलेट, फ्री सिम व तीन साल तक उपयोग करने के लिए मुफ्त इंटरनेट सुविधा भी दी जाएगी।

वरीयता सूची तैयार की जा रही

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से संचालित इस योजना के तहत स्कूल के उच्चतम अंकों वाले पात्र विद्यार्थियों को तीन साल की वैलिडिटी वाली इंटरनेट सुविधा के साथ मुफ्त टेबलेट दिए जाएंगे। इसको लेकर स्कूलवार वरीयता सूची तैयार की जा रही है। सरकार के आदेशानुसार शीघ्र ही उपलब्ध होने पर विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / Good News: इंतजार खत्म, राजस्थान सरकार इन स्कूली बच्चों को फ्री में देगी टेबलेट, 3 साल मिलेगा इंटरनेट

ट्रेंडिंग वीडियो