23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान अब केरोसीन फ्री स्टेट, शीघ्र घोषणा करेगी सरकार

Food and supply - दिसम्बर 2020 में अंतिम बार बांसवाड़ा को दिया गया था 20 हजार लीटर केरोसीन- 2018 से शुरू हुआ सफर, 3 साल में 33 जिलों को किया मुक्त- 5 साल में 4 करोड़ लीटर केरोसीन बंद, 150 करोड़ सब्सिडी की हुई बचत

2 min read
Google source verification
राजस्थान अब केरोसीन फ्री स्टेट, शीघ्र घोषणा करेगी सरकार

राजस्थान अब केरोसीन फ्री स्टेट, शीघ्र घोषणा करेगी सरकार

जोधपुर. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत राजस्थान में केरोसीन पूर्णतया बंद हो गया है। दिसम्बर 2020 में अंतिम बार बांसवाड़ा जिले को 20 हजार लीटर केरोसीन आवंटित हुआ था। खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनवरी 2021 में सभी जिला कलक्टर्स से केरोसीन की डिमाण्ड मांगी लेकिन किसी के भी द्वारा डिमाण्ड नहीं भेजने पर विभाग ने प्रदेश को केरोसीन मुक्त करने की फाइल राज्य सरकार को भेज दी है। अब सरकार के स्तर पर जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।

खाद्य विभाग ने वर्ष 2018 से प्रदेश में केरोसीन आवंटन बंद करना शुरू किया। इस वर्ष में सबसे पहले जोधपुर, जयपुर, कोटा, अलवर और अजमेर को केरोसीन फ्री जिला किया गया। वर्ष 2019 में 16 और जिलों में केरोसीन आवंटन बंद कर दिया गया। वर्ष 2020 में 12 जिलों को केरोसीन आवंटित हुआ। इसमें बांसवाड़ा, राजसमंद, श्रीगंगानगर, बंूदी, नागौर, उदयपुर, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू और धौलपुर शामिल है।

वर्ष 2020 में ऐसे हटे 14 जिले
- जनवरी 2020 में जालोर हनुमानगढ़ में केरोसीन बंद
- फरवरी 2020 में सवाईमाधोपुर, टोंक व चूरू में केरोसीन बंद
- जुलाई 2020 में बारां, झालावाड़ व उदयपुर में बंद
- अगस्त 2020 में नागौर और धौलपुर में बंद
- सितम्बर 2020 में श्रीगंगानगर और बूंदी में बंद
- अक्टूबर 2020 में राजसमंद में बंद
- जनवरी 2021 में अंतिम जिले बांसवाड़ा में भी बंद

5 साल पहले 4 करोड़ लीटर केरोसीन आता था
घरेलू गैस की आसान उपलब्धता और उज्जवला योजना के बावजूद केरोसीन की डिमाण्ड बनी रहने पर राज्य सरकार को केरोसीन की बड़े स्तर पर कालाबाजारी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद सरकार ने केरोसीन आवंटन पर निगाहें डाली। पांच साल पहले प्रदेश के 33 जिलों में 4 करोड़ लीटर केरोसीन आवंटित हुआ करता था जिसकी वर्तमान में कीमत करीब 280 करोड़ रुपए है। इसमें सरकारी सब्सिडी करीब 150 करोड़ रुपए होती है। वर्तमान में पीडीएस में एक लीटर केरोसीन की कीमत 35.14 रुपए है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ केरोसीन भी महंगा होता है। वर्ष 2014 में एक लीटर केरोसीन की कीमत 14.96 रुपए हुआ करती थी।

पांच साल में ऐसे कम होता गया केरोसीन आवंटन
समय ----- केरोसीन आवंटन (किलोलीटर में)
जनवरी 2015 ----- 42240
जनवरी 2016 ----- 41136
जनवरी 2017 ----- 23412
जनवरी 2018 ----- 13620
जनवरी 2019 ----- 5340
जनवरी 2020 ----- 996
जनवरी 2021 ----- 0
(यह डाटा प्रदेश के 33 जिलों के हैं।)

...................
‘हमने सभी जिला कलक्टर्स से डिमांड मांगी थी। अब कहीं भी केरोसीन की जरुरत नहीं है। फाइल सरकार को भेज दी है। केरोसीन फ्री स्टेट की औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।’
-राकेश कुमार गुप्ता, उपायुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग