पढ़ाई केवल पेट भरना सिखा रही है, जीवन की पूर्णता नहीं: गुलाब कोठारी
जोधपुरPublished: May 27, 2023 10:20:24 am
युवाओं को संबोधित करते हुए कोठारी बोले कि कॅरियर को समर्पित युवाओं के 25 वर्षों में मां-बाप अपनी गाढ़ी कमाई का निवेश करते हैं। इतना वर्ष तो करोड़ों जीवों की आयु तक नहीं होती है और मनुष्य सारा जीवन कॅरियर को ही समर्पित कर देता है। कॅरियर के अलावा उसका कोई सपना ही नहीं है।


जोधपुर। पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने शुक्रवार को यहां आयोजित दिशा बोध कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर बात की। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई केवल जीवनयापन सिखा रही है। जीवन की पूर्णता नहीं। केवल अभावों की पूर्ति, मोटे पैकेज और सुख-सुविधाएं हासिल करना ही पढ़ाई का एकमात्र उद्देश्य रह गया है। विषयों से मानवता व भावनात्मकता खत्म हो गई है। केवल शरीर की बात करते हैं। आत्मा का रास्ता बंद कर दिया है। वर्तमान की पढ़ाई ने व्यक्ति को इतना छोटा कर दिया है कि वह देने का भाव भूल गया है। युवाओं को संबोधित करते हुए कोठारी बोले कि कॅरियर को समर्पित युवाओं के 25 वर्षों में मां-बाप अपनी गाढ़ी कमाई का निवेश करते हैं। इतना वर्ष तो करोड़ों जीवों की आयु तक नहीं होती है और मनुष्य सारा जीवन कॅरियर को ही समर्पित कर देता है। कॅरियर के अलावा उसका कोई सपना ही नहीं है।