15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेल हो गया राजस्थान पुलिस का यह ड्रीम प्रोजेक्ट, जानिए क्या है?

पुलिस का ड्रीम प्रोजेक्ट फेल हो गया है

2 min read
Google source verification
 Rajasthan Police Exam

Rajasthan Police Exam

- आमजन को एफआईआर की कॉपी ऑनलाईन उपलब्ध करवाने का प्रोजेक्ट फेल

- नहीं मिल रही एफआईआर की कॉपी

- कई दिन से वेबसाइट पर लिंक ही नहीं

जोधपुर .

आमजन को एफआईआर की कॉपी ऑनलाईन उपलब्ध करवाने का पुलिस का प्रोजेक्ट फेल हो गया है। पुलिस की वेबसाइट से एफआईआर की कॉपी मिलना तो इसका लिंक ही गायब हो गया है। पिछले एक महीने से यह सुविधा बंद पड़ी है। जबकि आमजन को राहत प्रदान करने के लिए यह सुविधा शुरू की गई थी और उस वक्त डीजीपी ने कहा था कि यह पुलिस का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

जानकारी के मुताबिक पिछले साल 21 अगस्त को पुलिस ने आमजन को राहत देने की पहल की थी। इसके तहत थानो में दर्ज होने वाली एफआईआर की कॉपी तुरंत ऑनलाईन मिलनी थी। जिससे थानों में दर्ज होने वाले मुकदमे की कॉपी लेने के लिए लोगों को चक्कर नहीं लगाने पड़ें। इससे पहलंे सुप्रीम कोर्ट ने भी एफआईआर की कॉपी ऑनलाईन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए थे।

एफआईआर के लिए पुलिस की वेबसाइट पर एक लिंक अलग से दिया गया था। जिस पर अपनी आईडी बनाकर एफआईआर प्राप्त की जा सकती थी। करीब एक महीने से यह लिंक ही वेबसाइट से गायब है। जबकि इससे पहले एफआईआर की कॉपी ऑनलाईन मिल रही थी।

इनको छोड़ सभी मामलों की मिलनी थी एफआईआर पुलिस की वेबसाइट पर सभी तरह के मामलों की एफआईआर की कॉपी ऑनलाईन की जानी थी। लैंगिक अपराधों जैसे पोक्सो एक्ट 2012 के तहत दर्ज संवदेनशील मामलों,राजद्रोह,आतंकवाद जैसे मामलों की एफआईआर ही नहीं मिलनी थी।

आमतौर पर पुलिस एफआईआर की कॉपी देने में भी बहाने बनाती है इसलिए यह सुविधा शुरू की गई थी। केंद्र सरकार के करोड़ों खर्च फिर भी ये हाल देशभर के पुलिस थानों को ऑनलाईन करने के लिए केंद्र सरकार ने सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसी के तहत प्रदेश में भी थानों में पहले रोजनामचे ऑनलाईन दर्ज होने शुरू हुए थे और इसके बाद आमजन के लिए एफआईआर ऑनलाईन की गई थी। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार अब तक करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है फिर भी आमजन को राहत नहीं मिली है।