
Education department canceled Rule versus promotion in madhya pradesh
छह माह में 7.89 लाख रुपए के रेलवे टिकट बेचे
- रेलवे रिजर्वेशन की वेबसाइट हैक कर टिकटों में कालाबाजारी प्रकरण
- आरोपी का आरपीएफ के समक्ष समर्पण, जेल भेजा
जोधपुर .
रेलवे की आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से रेलवे टिकटों को कई गुना अधिक दाम पर बेचने के आरोपी ने तीन दिन तक भूमिगत रहने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने छह माह में 7.89 लाख रुपए के रेलवे टिकट अवैध रूप से बेचे हैं। आरोपी को रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए गए।
आरपीएफ की अपराध शाखा के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में रातानाडा में एयरपोर्ट रोड निवासी दिलीप बोराणा वांछित था। जो कार्रवाई के बाद से भूमिगत हो गया था। दबाव के चलते उसने आरपीएफ के समक्ष समर्पण कर दिया।
READ MORE :पीले रंग से ढ़की चीज को देख कर हर कोई हो गया हैरान, वाहनों का लग गया लंबा जाम
पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक छह माह में 7 लाख 89 हजार 135 रुपए के रेलवे टिकट अवैध बेचना कबूल किया है।
गौरतलब है कि आरोपी सूरत में कार्रवाई के बाद मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने शनिवार को एयरपोर्ट रोड स्थित संतोष टेलिकॉम पर दबिश देकर रेलवे की वेबसाइट हैक करके रिजर्वेशन टिकटों में हेराफेरी करके बेचने मामला पकड़ा था।
Published on:
09 May 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
