17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेबसाइट हैक कर छह माह में 7.89 लाख के रेल टिकट बेचे

रेलवे की वेबसाइट हैक कर टिकट बेचान में घोटाले का मामला

2 min read
Google source verification
Education department canceled Rule versus promotion in madhya pradesh

Education department canceled Rule versus promotion in madhya pradesh

छह माह में 7.89 लाख रुपए के रेलवे टिकट बेचे

- रेलवे रिजर्वेशन की वेबसाइट हैक कर टिकटों में कालाबाजारी प्रकरण

- आरोपी का आरपीएफ के समक्ष समर्पण, जेल भेजा

जोधपुर .

रेलवे की आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक कर विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से रेलवे टिकटों को कई गुना अधिक दाम पर बेचने के आरोपी ने तीन दिन तक भूमिगत रहने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने छह माह में 7.89 लाख रुपए के रेलवे टिकट अवैध रूप से बेचे हैं। आरोपी को रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश दिए गए।

आरपीएफ की अपराध शाखा के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में रातानाडा में एयरपोर्ट रोड निवासी दिलीप बोराणा वांछित था। जो कार्रवाई के बाद से भूमिगत हो गया था। दबाव के चलते उसने आरपीएफ के समक्ष समर्पण कर दिया।

READ MORE :पीले रंग से ढ़की चीज को देख कर हर कोई हो गया हैरान, वाहनों का लग गया लंबा जाम

पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक छह माह में 7 लाख 89 हजार 135 रुपए के रेलवे टिकट अवैध बेचना कबूल किया है।

READ MORE :Tatkal Rail Ticket : ऐसे रेलवे की वेबसाईट हैक कर बनाते तत्काल रेल टिकट, अब धरे गए

गौरतलब है कि आरोपी सूरत में कार्रवाई के बाद मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने शनिवार को एयरपोर्ट रोड स्थित संतोष टेलिकॉम पर दबिश देकर रेलवे की वेबसाइट हैक करके रिजर्वेशन टिकटों में हेराफेरी करके बेचने मामला पकड़ा था।

READ MORE :तूफान अलर्ट! राजस्थान में बवंडर ने कराया ताकत का अहसास, यहां आंधी में खिलौना बनी कार

READ MORE : क्या जोधपुर से एक भी नर्सिंगकर्मी सम्मान के लायक नहीं, आखिर ऐसा कैसे हो गया


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग