31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Rajasthan Politics : “षड़यंत्र” के बयान पर सियासत तेज, गहलोत-देवनानी आमने-सामने !

Rajasthan Politics राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक दो दिन पहले दिए और रविवार को दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है। जोधपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आप महसूस करोगे हमारी शानदार योजनाएं थी पिछली सरकार की आज आप चले जाओ कोई गांव में मेरा चैलेंज है राजस्थान में किसी गांव में चले जाओ मैने मुख्यमंत्री को आगाह किया 2-3 बार आपके हित में मैं कह रहा हूं गांव में लोग क्या बात करते हैं आपकी गवर्मेंट के बारे में,जरा सुनकर आइए हमारे बारे में वो क्या बोलते हैं सरकार नहीं आई अब क्या पश्चाताप उनको हो रहा है क्या फील हो रहा है सब आपको मालूम पड़ जाएगा

Google source verification

Rajasthan Politics राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक दो दिन पहले दिए और रविवार को दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है। जोधपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आप महसूस करोगे हमारी शानदार योजनाएं थी पिछली सरकार की आज आप चले जाओ कोई गांव में मेरा चैलेंज है राजस्थान में किसी गांव में चले जाओ मैने मुख्यमंत्री को आगाह किया 2-3 बार आपके हित में मैं कह रहा हूं गांव में लोग क्या बात करते हैं आपकी गवर्मेंट के बारे में,जरा सुनकर आइए हमारे बारे में वो क्या बोलते हैं सरकार नहीं आई अब क्या पश्चाताप उनको हो रहा है क्या फील हो रहा है सब आपको मालूम पड़ जाएगा उससे आप गवर्नेंस अच्छी कर पाओगे सरकार आपको चलानी है पांच साल ,सरकार उनको ही चलानी है ना हम थोड़े ही कह रहे हैं कि हम कोई सरकार आपकी तरह गिराने की बात करें आपकी तरह सरकार गिराने का षड़यंत्र रचें दिल्ली के अंदर, हम तो नहीं कह रहे हैं। हम कह रहे हैं पांच साल राज करो आप आराम से …पर कम से कम जो स्थिति पब्लिक की बन गई है डेढ़ साल में कोई सुनवाई करने वाला नहीं है भयंकर करप्शन भ्रष्टाचार हो रहा है ध्यान नहीं देंगे तो उनको ही तकलीफ होगी बाद में..वहीं गहलोत के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पलटवार कर कहा कि वे गहलोत के भाषण / वक्तव्य का संज्ञान नहीं लेते। उन्होंने कहा कि गहलोत को आरएसएस की समझ नहीं है आरएसएस को समझने के लिए उनको एक जन्म और लेना पड़ेगा। दोनों नेताओं ने और क्या कुछ कहा देखिए।

Rajasthan Politics