
नोख में होगा राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पार्क, राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरशन ने शुरू की कवायद
अविनाश केवलिया/जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर जिले के भड़ला सोलर पार्क के बाद जैसलमेर जिले के नोख में प्रदेश का दूसरा बड़ा सोलर पार्क बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरआरइसीएल) की ओर से जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस पार्क की क्षमता 925 मेगावाट होगी।
प्रदेश की नई सौर ऊर्जा नीति के अनुसार अगले 5 साल में प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन छह गुना तक बढ़ाना है। फिलहाल 2250 मेगावाट क्षमता वाला भड़ला सोलर पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। कई निजी कंपनियां भी अपने स्तर पर सोलर पावर प्रोजेक्ट्स लगा रही हैं। जैसलमेर जिले के नोख में नया सोलर पार्क विकसित करने की कवायद लंबे समय से चल रही थी। जमीन आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 925 मेगावाट क्षमता का नया सोलर पार्क जल्द आकार लेने लगेगा।
1850 हेक्टेयर जमीन मिली
नोख में सोलर पार्क विकसित करने के लिए आरआरइसीएल को करीब 1850 हेक्टेयर जमीन आवंटित हुई है। यहां पहले 975 मेगा वाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित करना था। लेकिन जमीन कम मिलने के कारण इसकी क्षमता 925 मेगा वाट कर दी गई है।
2 साल बाद बिजली उत्पादन
नोख सोलर पार्क में बिजली उत्पादन करीब 2 साल बाद शुरू होगा। आरआरइसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र माथुर के अनुसार सुविधाएं विकसित करने और टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में यह समय लगना प्रस्तावित है।
सौर ऊर्जा की स्थिति
- 4 हजार मेगावाट के सौर ऊर्जा उपकरण लगे हैं प्रदेश में।
- 2250 मेगावाट भडला सोलर पार्क की क्षमता।
- 925 मेगावाट होगी नोख सोलर पार्क की क्षमता।
- 30000 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट लगाना अगले पांच साल का लक्ष्य।
सोलर पार्क विकसित करने की कवायद शुरू
नोख में नया सोलर पार्क विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। जमीन आवंटन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऊर्जा उत्पादन शुरू होने में करीब 2 साल का समय लगेगा।
- अनिल गुप्ता, प्रबंध निदेशक, आरआरइसीएल
Published on:
19 Jan 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
