
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई। हादसा जैसलमेर बाईपास पर हुआ है। दरअसल जैसलमेर की तरफ से आया एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर दूसरी दिशा में चला गया। इस दौरान निर्माणाधीन बाईपास के किनारे पर काम कर रहे तीन श्रमिकों को ट्रक ने कुचल दिया। इससे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रमिक को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन श्रमिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीछा करके ट्रक चालक को पकड़ लिया। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर हाइवे पर खारिया मीठापुर क्षेत्र में जोडकी नाड़ी के पास परिवहन विभाग के एक ट्रक को रुकवाने से पीछे आ रही कार टकरा गई और उसके पीछे एक अन्य ट्रक कार से टकरा गया। दोनों ट्रकों के बीच फंसने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार शिक्षक सहित तीन घायल हो गए। घायलों को तड़पता छोड़ परिवहन विभाग के अधिकारी भाग गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार शिक्षक दिनेश, पत्नी व बेटी कार में खारिया मीठापुर से निकल रहे थे। जोडकी नाड़ी के पास परिवहन विभाग के अधिकारी ने जांच के एक ट्रक रूकवाया। तभी पीछे आ रही शिक्षक की कार ट्रक में घुसी गई। उसके पीछे आ रहा एक ट्रक आ रहा था जो कार में घुस गया। कार के परखच्चे उड़ गए। शिक्षक व पत्नी व बेटी कार में फंस गए और गंभीर घायल हो गए। आस पास के ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर भेजा गया। उधर हादसा होते ही परिवहन विभाग के अधिकारी घबरा गए और मौके से भाग निकले।
Updated on:
19 May 2024 02:32 pm
Published on:
19 May 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
