6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MEDICAL DEVICE PARK—-यहां पर विकसित होगा राजस्थान का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर में मेडिकल डिवाइस पार्क की गाड़ी बढ़ रही आगे - प्लॉट आवंटन के दूसरे चरण का इंतजार - पहले चरण में 21 प्लॉट्स का हुआ आवंटन - रीको अब दूसरे चरण की कर रहा तैयारी

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Aug 04, 2022

MEDICAL DEVICE PARK----यहां पर विकसित होगा राजस्थान का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, पढि़ए पूरी खबर

MEDICAL DEVICE PARK----यहां पर विकसित होगा राजस्थान का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।

बोरानाड़ा में बनने वाले प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क की गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। मेडिकल डिवाइस पार्क के प्लॉट आवंटन के पहले चरण के बाद निवेशकों, उद्यमियों को अब दूसरे चरण का इंतजार है। रीको की ओर से पहले चरण में प्लॉट आवंटन के लिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया गत फरवरी में पूरी कर ली गई थी। जिसमें 30 प्लॉट्स के लिए नीलामी प्रक्रिया की गई थी, इसमें से 21 प्लॉट्स आवंटित किए जा चुके है।

---

पहले चरण में 30 प्लॉट्स की हुई नीलामी प्रक्रिया

रीको की ओर से पहले चरण में अलग-अगल साइज के 30 प्लॉट्स का आवंटन किया गया था। जिसमें सबसे बड़ी साइज 20 हजार वर्ग मीटर से लेकर सबसे छोटी साइज 1500 वर्ग मीटर के प्लॉट्स का आवंटन किया गया था।

यह थी प्लाॅट्स की साइज

प्लॉट्स साइज---- भूखण्ड संख्या

20 हजार वर्ग मी-- 01

10 हजार वर्ग मी-- 02

4-5 हजार वर्ग मी-- 04

2 हजार वर्ग मी--- 11

1500 वर्ग मीटर--- 12

------------------------------

कुल------------- 30

-------------------------------------

एक नजर में मेडिकल डिवाइस पार्क

- 12 अक्टूबर 2021 को वित्तीय स्वीकृति जारी ।

- 18 दिसम्बर को आधारशिला रख शिलान्यास किया गया।

- 134.73 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई।

- 92.93 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए ।

- 48.03 हेक्टेयर भूमि को पहले चरण में विकसित किया जाएगा।

---------

प्लॉट्स की विभिन्न कैटेगरी व छूट का प्रावधान

- 50 प्रतिशत आवंटन दर में छूट एसटी-एसटी वर्ग को

- 25 प्रतिशत आवंटन दर में छूट महिला वर्ग को

- 50 प्रतिशत आवंटन दर में छूट विकलांग वर्ग को

- 25 प्रतिशत आवंटन दर में छूट एक्स सर्विसमैन को

यह छूट 1500 वर्ग मीटर के प्लॉट आवंटन के लिए रखी गई है।

-----------

विदेशों पर निर्भरता होगी खत्म

मेडिकल डिवाइस पार्क के मूर्तरूप लेकर शुरू हो जाने से न केवल मेडिकल डिवाइस व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। बल्कि वर्तमान में इन उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भरता काफी हद तक कम होगी। साथ ही, हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इससे शहर की मेडिकल डिवाइस व फार्मा से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

----------------------------------

मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। करीब 4 किमी सडक निर्माण कार्य हो चुका है। इलेकिट्रफिकेशन कार्य के लिए पोल लगा दिए गए है। इसके बाद जल्द ही इलेक्टि्रफिकेशन कार्य करवाया जाएगा।

विनीत गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक

रीको बोरानाडा