17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJASTHAN का सबसे बड़ा CRICKET STADIUM , 40 हजार दर्शक लेंगे लुत्फ

21 साल का इंतजार खत्म, अब यहां होंगे इंटरनेशनल मैच

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Sep 18, 2022

RAJASTHAN का सबसे बड़ा CRICKET STADIUM , 40 हजार दर्शक लेंगे लुत्फ

RAJASTHAN का सबसे बड़ा CRICKET STADIUM , 40 हजार दर्शक लेंगे लुत्फ


जोधपुर।

राजस्थान क्रिकेट के इतिहास में रविवार को नया इतिहास लिखा गया। रविवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया गया। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्टेडियम का नवीनीकरण कराया गया है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के मापदण्ड़ों के अनुसार स्टेडियम का कायाकल्प किया गया है। इससे जोधपुरवासियों का 21 साल का इंतजार खत्म होगा और अब यहां पर क्रिकेट के इंटरनेशनल मैच, आइपीएल मैच खेले जाएंगे। इससे जोधपुर की खेल प्रतिभाओं को यहां नेशनल-इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने, राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय खिलाडि़यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही, इन आयोजनों से जोधपुर की आर्थिक विकास की गतिविधिधों को भी रफ्तार मिलेगी।

---
दुल्हन की तरह तैयार स्टेडियम

प्रदेश के दूसरे क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हो गया है। करीब 31 करोड़ की लागत से तैयार इस स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है, यह राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बताया जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी जोधपुर से कम दर्शक बैठने की व्यवस्था है।
-----

30 से 2 तक होंगे मैच

स्टेडियम के लोकार्पण के बाद लीजेंड्स लीग के अन्तर्गत स्टेडियम में तीन मैच खेले जाएंगे। 30 सितंबर, 1 अक्टूबर को और तीसरा मैच 2 अक्टूबर को होगा। खास बात यह है कि काफी लंबे समय बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग समेत हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, ब्रेट ली और डेनियल विटोरी जैसे खेल जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में दिखेंगे।
--

मखमली घास के साथ पवेलियन तैयार
मैदान में मखमली घास के साथ ही दो पवेलियन भी तैयार हो चुके हैं। साथ ही, दर्शकों के लिए रंग-बिरंगी आकर्षक कुर्सियां लगाई गई है। अब यहां आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सकते है। यहां नई तकनीक के वर्ल्ड क्लास चेंजिंग रूम बनाए गए हैं. वहीं लाइव कवरेज के लिए कैमरा स्टैंड भी लगाए गए हैं।
---
- 31 करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्टेडियम
- 62 मीटर लम्बा ग्राउण्ड
- 3 काली व 2 लाल मिट्टी सहित कुल 5 अन्तरराष्ट्रीय पिचों का निर्माण स्टेडियम के मैदान में
- 3 काली व 2 लाल मिट्टी सहित कुल 5 प्रेक्टिस पिचों का निर्माण मैदान के बाहर
- 35वां स्टेडियम देश का, जहां वन-डे मैच खेला गया
- 02 अन्तरराष्ट्रीय वन डे मैच खेले गए
- 2000 में भारत-जिम्बाब्वे के बीच वन डे मैच खेला गया
- 2002 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच वन डे मैच खेला गया
---------
यह कार्य किए गए
- अंतरराष्ट्रीय स्तर की साज-सज्जा व प्रशासन सुविधाएं
- नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया रूम, कॉमेंट्री रूम व ब्रॉडकास्टिंग रूम
- ग्राउंड फ्लोर पर ही डायनिंग एरिया, एंटी डोपिंग रूम, मेडिकल सेंटर व केटरिंग व्यवस्था
- स्टेडियम के साउथ, नॉर्थ व वेस्ट ब्लॉक में नए पवेलियन्स तथा वीआईपी बॉक्सेस
- दर्शकों की सुविधा के लिए करीब 20 हजार आधुनिक कुर्सियां, पीने का पानी, प्रसाधन व अन्य सुविधाओं का प्रावधान
- स्टेडियम में स्थापित फ्लड लाइटों का रखरखाव सुरक्षित किया जाएगा ताकि डे नाइट मैचों का संचालन हो सके
---
इन मैचों का साक्षी बना
- 5 दिवसीय ईरानी ट्रॉफी
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एकादश व न्यूजीलैण्ड के बीच तीन दिवसीय मैच
- पदम शास्त्री, सुनिल बेंजामिन व शरद जोशी सहायतार्थ मैच
- भारत व श्रीलंका के बीच वेटरर्न क्रिकेट मैच
---


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग