18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Tourism : 10 लाख देसी पावणों ने निहारा यह शहर,विदेशी पर्यटकों की जरूरत ही नहीं

Rajasthan Tourism : देसी पर्यटन में लौट आया कोविड के पहले का दौर- इस सीजन में विदेशी पर्यटन से उम्मीदें    

2 min read
Google source verification
10 लाख देसी पावणों ने निहारा जोधाणा, विदेश में बिगड़ी अर्थव्यवस्था देगी झटका

10 लाख देसी पावणों ने निहारा जोधाणा, विदेश में बिगड़ी अर्थव्यवस्था देगी झटका

Rajasthan Tourism : हमारी सूर्यनगरी पर्यटन के क्षेत्र में सदैव सिरमौर रही है। कोरोना से पहले का दौर अब भी याद आता है। जब एक साल में जोधपुर में 10 लाख से ज्यादा देसी पर्यटक और डेढ़ लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक आते थे। कोरोनाकाल में यह आंकड़ा रसातल में चला गया और इस उद्योग से जुड़े लोग भी टूट गए, लेकिन एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ा होने वाला है।

देसी पर्यटकों ने कुछ ऐसे दिया साथ

कोरोना से पहले के सालों में देसी पर्यटकों की संख्या 11 लाख के करीब रहती थी। कोरोना के कारण दो साल यह संख्या तीन से छह लाख के बीच आ गई। लेकिन अब यह संख्या फिर से 10 लाख को छू रही है। अभी पर्यटन सीजन शुरू होना शेष है। ऐसे में रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है।

बिगड़ी अर्थव्यवस्था से विदेशी पावणों पर संशय

यूरोप के कई देशों व अमरीका में बिगड़ी अर्थव्यवस्था के कारण विदेशी पावणों की संख्या बढ़ने पर संशय बना हुआ है। कोरोना से पहले जोधपुर में डेढ़ लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आते थे। लेकिन पिछले दो साल में यह आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा नहीं बढ़ पाया है। ऐसे में पर्यटन सेक्टर से जुड़े लोग किस प्रकार प्रभावित होंगे, यह आने वाला समय बताएगा।

वर्ष -------- देसी पर्यटन ------ विदेशी पर्यटन

2018 ---- 1082138 --------- 161686
2019 ---- 1080798 --------- 160909

2020 ----- 347493 -------- 48747
2021 ----- 758418 --------- 3252

2022 ------ 994137 ------- 11718

डोमेस्टिक टूरिज्म से आसडोमेस्टिक टूरिज्म इस बार काफी अच्छा है। कोरोना के बाद बूम पर है। विदेशों में फाइनेंशियल क्राइसिस का असर देखने को मिल सकता है।

- जे. एम बूब, अध्यक्ष, जोधाणा होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

इस बार उम्मीद है

कोरोना के कारण जो टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह से टूट चुका है। इस सीजन में उसके उभरने की उम्मीद है। देसी पर्यटकों की संख्या तो अच्छी है। विदेशी पर्यटकों के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।- वीरेन्द्रसिंह चौहान, टूरिज्म पैकेज प्लानर

देसी पर्यटकों के हिसाब से व्यापारहैंडीक्राफ्ट व ज्वैलरी से जुड़ा हमारा व्यापार विदेशी पर्यटकों पर निर्भर था। लेकिन देसी पर्यटकों की संख्या ज्यादा आ रही है तो हमने उनके लिहाज से बदलाव किए हैं। काफी सकारात्मक परिणाम है।

- मनीष सिंघवी, व्यवसायी


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग